- Advertisement -

सुलतानपुर-लाॅक डाउन के कारण अभिभावकों से बच्चों की फीस जमा करने के लिए दबाव न डालें समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या-डीएम।

0 61

लाॅक डाउन के कारण अभिभावकों व उनके परिजनों से बच्चों की फीस जमा करने हेतु दबाव न डालें समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या-डीएम।

- Advertisement -

       सुलतानपुर 07 अप्रैल/जिला मजिस्ट्रेट सी0 इन्दुमती ने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री जी आदेशानुसार कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से 14 अप्रैल, 2020 तक सम्पूर्ण भारतवर्ष में लाॅक डाउन है। जनपद सुलतानपुर उक्त लाॅक डाउन के कारण अभिभावकों व उनके परिजनों के द्वारा उनका व्यवसाय व रोजगार प्रभावित होने के दृष्टिगत  विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की माह अप्रैल, मई व जून, 2020 की फीस जो पूर्व के वर्षों की भाॅति माह अप्रैल में जमा करायी जानी है, की समयावधि बढ़ाये जाने की माॅग की जा रही है।
       जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या राजकीय/सहायता प्राप्त/वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय/सीबीएसई/आईसीएससी/संस्कृति बोर्ड के विद्यालय को निर्देशित किया है कि जनपद में लाॅक डाउन के कारण अभिभावकों व उनके परिजनों के समस्या को दृष्टिगत रखते हुए उ0प्र0 आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के अध्याय-9 की धारा-23(4) के तहत आप सभी को आदेशित किया जाता है कि वर्ष 2020-21 में छात्रों की फीस (माह-अप्रैल, मई व जून, 2020 की) माह अप्रैल व मई, 2020 में जमा करने का दबाव न बनाया जाये। साथ ही साथ उक्त महीनों (अप्रैल, मई व जनू, 2020) की फीस सत्र के आगामी माह की फीस के साथ समायोजित कर फीस जमा कराने का चार्ट  तैयार कर अपने स्तर से समस्त अभिभावकों अवगत करायें। 

उन्होंने माह अप्रैल व मई, 2020 की फीस जमा न करने पर किसी भी छात्र का नाम न काटा जाय और न ही आॅनलाइन पढ़ाई या किसी भी सुविधा से वंचित किया जाय। उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाय।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.