- Advertisement -

सुलतानपुर-लाॅक डाउन के दौरान वाणिज्य कर विभाग द्वारा खाना अथवा खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी सप्लाई मित्र पोर्टल द्वारा मिल सकेगी।

0 320

लाॅक डाउन के दौरान वाणिज्य कर विभाग द्वारा खाना अथवा खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी सप्लाई मित्र पोर्टल द्वारा मिल सकेगी।

- Advertisement -

      सुलतानपुर 07 अप्रैल/ कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों में सभी को भोजन उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लाॅक डाउन के दौरान किसी को भी खाना अथवा खाद्य सामग्री की समस्या न होने पाये। इसके लिये वाणिज्य कर विभाग द्वारा होम डिलीवरी सप्लाई मित्र पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर प्रदेश के सभी जनपदों में किराना राशन आदि दैनिक उपयोग की वस्तुओं की होम डिलीवरी से सम्बन्धित व्यापारियों एवं डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों के नाम व मोबाइल नम्बर, जनपद एवं क्षेत्र की सूचनाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। विभाग का वेबसाइट http://supplymitra-up.com इस पोर्टल पर विभिन्न जनपदों में पका भोजन उपलब्ध कराने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं तथा सरकार द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन से सम्बन्धित सूचना भी उपलब्ध करायी गयी है। 
      यह जानकारी कार्यालयाध्यक्ष/डिप्टी कमिश्नर, वाणिज्यकर सुलतानपुर मो0 नाजिम ने देते हुए बताया कि उपरोक्त पोर्टल पर अपलोड की गयी सूचनाओं को लगातार अपडेट किया जाता रहेगा। पोर्टल के प्रयोग हेतु पोर्टल के लिंक पर क्लिक करने पर जो पेज खुलेगा, उसमें जनपद एवं मोहल्ले का चयन करने पर उस मोहल्ले के व्यापारियों के नाम एवं मोबाइल नम्बर दिखाई देंगे, जिनसे सम्पर्क कर दैनिक उपयोग वस्तु व भोजन आपूर्ति की सुविधा प्राप्त की जा सकती है। उपरोक्त पोर्टल का शुभारम्भ कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा एवं वाणिज्य कर आयुक्त अमृता सोनी द्वारा 05 अप्रैल, 2020 को किया गया। उक्त पोर्टल पर जनपद सुलतानपुर में ‘‘डोर-टू-डोर‘‘ दैनिक उपयोग वस्तु की सप्लाई हेतु 122 व्यापारियों के नाम व तैयार भोजन की आपूर्ति के लिये 03 संस्था/व्यापारी के नाम दर्ज हैं। 

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.