सुलतानपुर-समाजसेवी पप्पू रिजवान लॉक डाउन में ग्रामीण क्षेत्र में जा कर बांटे मास्क
https://youtu.be/UQXsPZNy6jI
सुलतानपुर-समाजसेवी पप्पू रिजवान लॉक डाउन में ग्रामीण क्षेत्र में जा कर बांटे मास्क
खबर सुल्तानपुर जनपद से कोरोना वायरस महामारी में जिला प्रशासन ने तो कमर कसी ही है वही उनके साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता जरूरतमंदों को खाद्यपदार्थ के साथ साथ मास्क का वितरण कर रहे बताते चलें कि समाजसेवी पप्पू रिजवान लॉक डाउन में ग्रामीण क्षेत्र का हाल जानने निकले तो उन्होंने दूबेपुर विकासखंड के कई गांव में देखा कि ग्रामीण सोसल डिस्टेन्स के साथ बगैर मास्क के खेती-बाड़ी के काम में लगे उनको इस वायरस के बारे में जानकारी देते हुए मास्क का वितरण किया वही दूबे पुर ब्लाक में बंट रहे सरकारी राशन की दुकान में पहुंच कर जनता को जागरूक किया और सभी को मास्क दे कर कहा कि घरों में ही रहे बाहर ना निकले तभी हम कोरोना महामारी की जंग से लड़ पाएंगे और जीतेगें।