सुलतानपुर-DM SP ने महामारी के रोकथाम को लेकर लेबल-2 स्तर का कई हास्पिटल का हुआ चिन्हांक
https://youtu.be/8-152KlnV9A
सुलतानपुर-DM SP ने महामारी के रोकथाम को लेकर लेबल-2 स्तर का कई हास्पिटल का हुआ चिन्हांक
उ0प्र0 प्रदेश शासन से प्राप्त दिशा निर्देश पर कोरोना महामारी के संक्रमण के रोकथाम को लेकर लेबल-2 स्तर का हास्पिटल का चिन्हांकन के लिये सुलतानपुर जनपद की जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने बुधवार को नगर के आस्था, सुमन व करूणाश्रय हास्पिटल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। डीएम ने बताया कि जनपद में अभी तक कोरोना का कोई भी मरीज नहीं है, फिर भी हम सभी को भविष्य के लिये सर्तक रहने की जरूरत है।
भविष्य की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए उक्त हास्पिटल में आईसोलेशन वार्ड बनाये जाने के लिये बेड सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और हास्पिटल के प्रबन्धक को डीएम ने निर्देशित किया कि आवश्यकता पड़ने पर उक्त हास्पिटल को लेबल-2 आईसोलेशन वार्ड बनाया जायेगा, जिसके लिये सुमन व करूणाश्रय हास्पिटल के प्रबन्धक ने अपनी सहमति दी। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा हास्पिटल के प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए मरीजों को देखा जाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी उपस्थित रहे।