सुल्तानपुर-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मलिन बस्तियों में निवास करने वाले दलित व कमजोर व्यक्तियों के लिए 600 लंच पैकेट का किया गया वितरण
सुल्तानपुर 16 अप्रैल /आज बृहस्पतिवार की सायं 5:00 बजे राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा0जनपद न्यायाधीश तनवीर अहमद के आदेशानुसार सतीश कुमार मगन, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुल्तानपुर के निर्देश पर आशीष कुमार अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मध्यस्थ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुल्तानपुर जो एक महान समाजसेवी भी है, जिनके द्वारा प्रतिदिन लाक डाउन होने के बावजूद समाज की सेवा करने के साथ साथ गरीब व्यक्तियों को भोजन कराना एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन पहुंचाना इनका एक अपना प्रतिदिन का कार्य है ।आज आशीष कुमार अग्रवाल द्वारा निजाम पट्टी कस्बा सुल्तानपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उसके आस पास मलिन बस्तियों में निवास करने वाले दलित व कमजोर व्यक्तियों को अपने अकेले की व्यवस्था पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुल्तानपुर के बैनर तले 600 व्यक्तियों को लंच पैकेट का वितरण कराया गया। आज का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है , जिसके लिए श्री आशीष अग्रवाल की भूरि भूरि प्रशंसा की जाती है साथ में जनपद सुलतानपुर में निवास कर रहे समस्त समाजसेवियों से अपेक्षा की जाती है कि वह कोरोना के प्रसार को रोकने तथा गरीब व्यक्तियों को उनकी जरूरतों के हिसाब से सहायता करने के लिए सतीश कुमार मगन, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुल्तानपुर द्वारा अपील की गई है । उन्होंने कहा कि यह जन सेवा का कार्य बहुत ही पुण्य का कार्य है, इसमें लोगो को आगे आना चाहिये ।
जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में जारी।