- Advertisement -

सुल्तानपुर-बल्दीराय पुलिस की छापेमारी से अवैध शराब माफियाओं की टूट रही कमर

0 93

*बल्दीराय पुलिस की छापेमारी से अवैध शराब माफियाओं की टूट रही कमर*

- Advertisement -

बल्दीराय /सुल्तानपुर- पुलिस अधीक्षक *शिव हरि मीणा* एवं क्षेत्राधिकारी *लाल चंद्र चौधरी* के निर्देशन में अपराध एवं अवैध कच्ची शराब कारोबारी पर अंकुश लगाने हेतु आज मुखबिर खास की सूचना पर बल्दीराय थाना अध्यक्ष *अखिलेश सिंह* द्वारा टीम गठित कर चौकी इंचार्ज वल्लीपुर *विकास* और का0 हसीन गाजी,पंकज कुमार,मनोज कुमार, रोहित जयसवाल, के साथ बल्दीराय क्षेत्र के गांव केवटली में बन रहे कच्ची शराब के अड्डे पर दबिश दे दी। मौके पर 10 ली० कच्ची शराब के साथ डेढ़ कुंतल लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए पुलिस टीम ने पूरे गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया और चप्पे चप्पे पर नजर डाली परंतु कच्ची शराब कारोबारी वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गए वल्लीपुर चौकी इंचार्ज विकास ने लहन को मिट्टी का तेल डलवा कर पूरी तरह नष्ट करवा दिया। लगातार बल्दीराय पुलिस की छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों का हौसला पस्त हो चुका है और शराब कारोबारियों में दहशत फैल चुकी है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.