- Advertisement -

सुल्तानपुर-लॉकडाउन के इक्कीसवें दिन भी सतत जारी है साझी रसोई,गरीबो तक पहुच रहा है निवाला

0 180

सुल्तानपुर
लॉकडाउन के इक्कीसवें दिन भी सतत जारी है साझी रसोई ..गरीबो तक पहुच रहा है निवाला

- Advertisement -

समाज की मूल भावना(सर्व धर्म समभाव) को भी मजबूत करने की कोशिश कर रहे है कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा
लॉकडाउन में जहा समूचा देश इस कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है वही कई समाजसेवी भी अपना जीवन खतरे में डाल कर कदम से कदम मिलाकर इस लड़ाई में एक योद्धा की भांति संघर्षरत है ऐसे ही एक समाजसेवी व कांगेस नेता वरुण मिश्र ने लॉकडाउन के पहले दिन से सतत साझी रसोई चला रहे है जिसमे प्रतिदिन लगभग पांच सौ लोगो को मिल रहा है निवाला,वही इस रसोई चलाने के साथ साथ समाज की मूल भावना सर्व धर्म समभाव की भी अनोखी मिशाल पेश कर रहे है युवा नेता,पयागीपुर स्थित अपने आवास पर सहयोगियों के साथ चला रहे है साझी रसोई,बिना किसी भेदभाव के सभी जरूरतमंद लोगों तक पहुचा रहे है भोजन,नगर पालिका क्षेत्र के महुअरिया,पयागीपुर,रेलवे स्टेशन आदि अन्य कई जगहों पर कर रहे है भोजन वितरण,लॉकडाउन के दूसरे चरण में भी अनवरत जारी रहेगी साझी रसोई की मुहिम,इस मुहिम में शकील अंसारी,अनुपम पांडेय, अर्जुन पंडित,मोहित तिवारी, विष्णुमणि त्रिपाठी, शिवकुमार यादव, गिरीश मिश्रा, मनोज पाठक, नीलेश मिश्र, गुंजन मिश्रा, राजीव मिश्र, मिथिलेश पाठक, अरुण पाठक, संदीप चतुर्वेदी, आलोक बरनवाल, अभिषेक मिश्र, आशुतोष मिश्र, अनुज पाठक, इसरार आदि कर रहे सहयोग।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.