यूपी/अमेठी-डीएम व एसपी ने थाना जगदीशपुर अंतर्गत आमघाट थौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण,ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग करने के दिए निर्देश
चंदन दुबे की रिपोर्ट
लाकडाउन का उल्लंघन करने पर फार्मासिस्ट के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज करने के निर्देश
ड्यूटी पर तैनात न रहने पर सहायक विकास अधिकारी को-ऑपरेटिव पर एफ0आई0आर0 दर्ज करने के निर्देश
जिलाधिकारी द्वारा निरंतर सीमावर्ती जनपदों के बॉर्डरों का निरीक्षण कर लाकडाउन का पालन करने के दिए जा रहे हैं निर्देश
कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु लाकडाउन के दौरान आज जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ.ख्याति गर्ग ने संयुक्त रूप से थाना जगदीशपुर अंतर्गत आमघाट थौरी बॉर्डर का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की।साथ ही सीमावर्ती जनपदों से ड्यूटी कर रहे अधिकारियों कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जनपद में ही रह कर ड्यूटी करें।इस दौरान सीमावर्ती जनपद से ड्यूटी पर जा रहे हैं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिंहपुर के फार्मासिस्ट सुनील कुमार पर जिलाधिकारी ने लाकडाउन का उल्लंघन करने पर एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिए वही बॉर्डर पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात आलोक कुमार दूबे सहायक विकास अधिकारी को-ऑपरेटिव मौके पर ड्यूटी पर तैनात न मिलने पर एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा निरंतर सीमावर्ती जनपदों के बॉर्डरों का निरीक्षण किया जा रहा है एवं तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को लगातार लाकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं,पूर्व में भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण कर चेतावनी दी गई बावजूद इसके भी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सीमावर्ती जनपदों से ड्यूटी करने एवं लाकडाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।