- Advertisement -

यूपी/अमेठी-कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सभी अमेठी वासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

0 326

यूपी/अमेठी-कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सभी अमेठी वासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अमेठी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने अमेठी संसदीय क्षेत्र वासियों के लिए कॅरोना महामारी बचाव के लिए प्रभु से प्रार्थना करते हुए शुभकामना दी।

अमेठी कॅरोना महामारी आपातकाल के आज 14वें दिन जहां पूरे देश सहित अमेठी में लॉक डाउन का भरपूर पालन के साथ-साथ आम लोगों की मदद में लगातार अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल आज मंगता डेरा के ग्राम सभा बसौनी के 15 परिवारों को राशन खाद्य सामग्री की मदद दी।साथ मे ब्लाक अध्यक्ष आई पी माली,रऊफ गूजर,सुनील उपस्थित रहे।अमेठी विधानसभा अंतर्गत अमेठी के लोहरता गांव में 35 लोगों को राहत सामग्री दी गयी।संग्रामपुर ब्लॉक के ग्राम सभा ठेगहा में 25 परिवार को राहत सामग्री दी गयी।वहीं भादर के टीकर माफी में 40 परिवार को राहत सामग्री दी गयी।तथा भेटुआ ब्लॉक के न्याय पंचायत कोरारी व न्याय पंचायत पश्चिम दुआरा के 100 परिवारों को राहत सामग्री दी गयी।

- Advertisement -

सलोन विधानसभा के डीह ब्लाक के दोहरी,खेतौधन,घाटमपुर,विरनावा,नारायणपुर,छतोह ब्लॉक के भुवलपुर किसनी,धरई,अयनापुर,चंदा वाहीपुर, गोपालपुर,जगतपुर,कापूरपुर,मेदापुर,गढ़ा छतोह के गांवों में सैकड़ों राशन सामग्री किट जरूरत मन्द लोगो को दी गयी।

जिलाध्यक्ष सिंघल ने बताया कि प्रतिदिन बटने वाले राहत खाद्य सामग्री प्रत्येक ब्लॉक में 100 किट तथा हमारे व वरिष्ठ नेताओं द्वारा 200 किट बाटी जाती है जिसमें लगभग 1900 किट प्रतिदिन एवं अन्य माध्य्म से मिले सुझाव व जानकारी पर मेरे या कांग्रेस साथियों के माध्यम से तुरंत राहत सामग्री अपेक्षित व्यक्ति या गांव को पहुचाई जाती है।कॅरोना महामारी बचाव अभियान में अमेठी कांग्रेस साथियों द्वारा अन्य सामाजिक संगठनों की मांग पर भी मदद दी जाती है अमेठी कांग्रेस के इस महाभियान में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग भी मिल रहा है।

अमेठी जनपद के मुख्यालय गौरीगंज सहित सभी बैंकों व पुलिस ऑफिस में मास्क व सेनीटाइजर वितरण का अंतिम चरण में आज जायस के बैंको व तैनात पुलिसकर्मियों को दिया गया।हमारे नेता राहुल गांधी जी के निर्देश पर उनके द्वारा भेजा गया कॅरोना बचाव सामग्री,कॅरोना योद्धा/जिले के सम्मानित सभी पत्रकार साथियों तक कल दिनांक 8 अप्रैल दिन बुधवार को व्यापक तरीके से टीम लगाकर मास्क,सेनिटाइजर, व साबुन मुहैया कराया जाएगा।यह जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने दी।

मदद की इस घड़ी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता टी एन त्रिपाठी,राजवारी पासी,राजीव द्विबेदी,फूल चन्द्र गुप्ता,अनिल शुक्ल,सर्वेश सिंह,मो आशिफ छोटू सुनील सिंह मदद के सहयोग में लगे रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.