- Advertisement -

यूपी/अमेठी-जिलाधिकारी ने लाकडाउन के दौरान लोगों को (फोन काल) के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श देने के संबंध में प्राइवेट सेक्टर के डॉक्टरों के साथ की बैठक

0 246

यूपी/अमेठी-जिलाधिकारी ने लाकडाउन के दौरान जनसामान्य को टेली कंसलटेंसी (फोन काल) के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श देने के संबंध में प्राइवेट सेक्टर के डॉक्टरों के साथ की बैठक

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

बीमारी से सम्बन्धित परामर्श अब विशेषज्ञों द्वारा फोन कॉल पर कर सकेंगे प्राप्त

- Advertisement -

अमेठी-25/4/2020 जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनसामान्य को लाकडाउन दौरान टेली कंसल्टेंसी (फोन कॉल) के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श देने के संबंध में प्राइवेट सेक्टर के डॉक्टरों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि लाकडाउन के दौरान जनसामान्य फोन के माध्यम से बीमारी से संबंधित जानकारी डॉक्टरों से प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए उन्हें दिए गए नंबरों पर फोन करना होगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएम श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपद में लॉकडाउन के कारण आम जनमानस को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से सामान्य बीमारियों के संबंध में काल/कॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से जानकारी/आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराए जाने के लिए प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें उनके द्वारा फोन पर वार्ता कर संबंधित व्यक्ति की विशेषज्ञों द्वारा बीमारी/समस्याओं का समाधान किया जाएगा व आवश्यक दिशा निर्देश व उपाय भी बताए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक सूर्या हॉस्पिटल जगदीशपुर के डॉ. देवेंद्र शर्मा मो0नं0 9415083880, डा. ओम प्रकाश 8004283648, डॉ. के0सी0 बरनवाल 8874538234, डा. नवीन तिवारी 9410518888, संजय गांधी हॉस्पिटल मुंशीगंज के डॉ. संजीव तिवारी 6307201009, राधेश्याम सत्यप्रकाश हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर जगदीशपुर के डॉ. राम प्रकाश गुप्ता 7052561267, 7985493161, इंडोगल्फ हॉस्पिटल, इंडोगल्फ जगदीशपुर के डॉ.पी0पी0 पटेल 9415046695, शुभ्रा हॉस्पिटल जगदीशपुर के डॉ. संतोष सिंह 9415300281, ओम साईं हॉस्पिटल गौरीगंज के डॉ. एस0एच0 सिंघल 9450114688 से फोन काल के माध्यम से रोगी वार्ता कर बीमारी से संबंधित जानकारी अथवा परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि डा0 रामप्रसाद मोबाइल नंबर 9412048631, 8303457219 अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.