यूपी/अमेठी-डीएम ने किया 200 शैय्या हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन हेतु बनाए गए 40 बेड का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
चंदन दुबे की रिपोर्ट
आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को किया जाएगा एडमिट
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु लाकडाउन के दौरान तिलोई स्थित 200 शैय्या हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।हॉस्पिटल में मरीजों को रखने के लिए 40 क्वॉरेंटाइन बेड बनाए गए है।सभी बेड अलग-अलग कमरो में बनाए गए हैं, जिसमें शौचालय, पानी इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है।वर्तमान में वहां पर अभी कोई मरीज नहीं है,जिलाधिकारी ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को एडमिट किया जाएगा।उन्होंने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई हैं, खाने के लिए भी किचन की सुविधा उपलब्ध है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पूरे अस्पताल परिसर को सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएम श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी तिलोई सुनील त्रिवेदी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।