- Advertisement -
यूपी/अमेठी-थाना अमेठी पुलिस द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 07 अभियुक्त गिरफ्तार
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
- Advertisement -
पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में,अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूषकान्त राय के नेतृत्व में कोरोना वायरस के दृष्टिगत लॉकडाउन का उल्लंघन करने,अनावश्यक रूप से घूमने पर श्यामसुन्दर प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी अपने हमराहियो द्वारा आज दिनांक 16.04.2020 को अभियुक्त रामकैलाश पुत्र राम आधार कश्यप नि0 अगहर थाना अमेठी जनपद अमेठी,बैजनाथ पुत्र हरिप्रकाश नि0 अगहर अमेठी जनपद अमेठी,संगमलाल पुत्र राधेश्याम नि0 ककवा रोड अमेठी जनपद अमेठी,पवन पुत्र राधेश्याम नि0 ककवा रोड अमेठी जनपद अमेठी,रवि कुमार पुत्र गुलाब नि0 दरखा अमेठी जनपद अमेठी,मोनू पुत्र अच्छे लाल नि0 पड़री अमेठी जनपद अमेठी और संजय शर्मा पुत्र दूधनाथ नि0 पड़री अमेठी जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया।जिनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही इस प्रकार है मु0अ0सं0 176/2020 धारा 147,188, 269 भादवि थाना अमेठी जनपद अमेठी में दर्ज किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में का0 भूपेन्द्र सिंह औरका0 बृजेश कुमार यादव मौजूद रहे।