- Advertisement -

यूपी/अमेठी-राहुल गांधी के दिल मे आज भी है अमेठी वासियो के लिए वही प्यार व सम्मान,अमेठी की मदद के लिए भेजा दो ट्रक अनाज-प्रदीप सिंघल

0 233

यूपी/अमेठी-राहुल गांधी के दिल मे आज भी है अमेठी वासियो के लिए वही प्यार व सम्मान,अमेठी की मदद के लिए भेजा दो ट्रक अनाज-प्रदीप सिंघल

चंदन दुबे की रिपोर्ट

कॅरोना महामारी के आपातकाल में लोगों की मदद करने में अमेठी कांग्रेस के कार्यकर्ता,नेता,व पदाधिकारी रात दिन लंच पैकेट,पर्याप्त राशन सामग्री सहित अन्य खाद्य सामग्री मदद हेतु तत्परता पूर्वक निरंतर 23 मार्च से कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के निर्देशन में कर रहे हैं।

- Advertisement -

वही अमेठी के प्रति सदैव चिंतित रहने वाले नेता राहुल गांधी ने आज मदद को सुलभ और पूर्ण करने हेतु पूर्व सांसद राहुल गांधी ने जैसे सर्वप्रथम पहल कर 5 करोड़ दिए वहीं अमेठी की जनता के लिए और मदद का आश्वासन देकर 1 ट्रक गेहूं व 1 ट्रक चावल भेजा और कहा कि अमेठी या अमेठी में रुके/ठहरे लोग भूखे नही रहेंगे।राहुल गांधी जिन्होंने अमेठी के प्रति अपने प्यार व व्यवहार को बनाएं रखा।

- Advertisement -

आज अमेठी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल रोज की भांति आज बाहर से जायस आये दर्जन भर ग्रामीणों को लंच पैकेट खिलाकर सम्बंधित अधिकारी के माध्यम से जांच हेतु अस्पताल भेजवाया।

विधानसभा जगदीशपुर के शुक्लबाजार कस्बे में 25 लोगो को खाद्य राहत सामग्री दी गयी साथ मे बृजेश तिवारी,मो.रउफ,सुरेश श्रीवास्तव,सुनील कुमार उपस्थित रहे।

इसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष सिंघल सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना को ओर लोगो की मदद के लिये रवाना हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.