- Advertisement -

यूपी/अमेठी-लॉक डाउन का उड़ाया जा रहा मजाक,रामगंज बाजार में डॉक्टर,सब्जी विक्रेता व नशेड़ियों द्वारा हो रहा लाक डाउन का उल्लंघन

0 350

यूपी/अमेठी-लॉक डाउन का उड़ाया जा रहा मजाक,रामगंज बाजार में डॉक्टर,सब्जी विक्रेता व नशेड़ियों द्वारा हो रहा लाक डाउन का उल्लंघन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

थाना प्रभारी पीपरपुर ने बताया कि कुछ लोगो को पकड़कर लाये हैं कार्यवाही की जा रही हैं।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना जैसी महामारी को लेकर देश व प्रदेश में लाक डाउन कर दिया है जिससे यह बीमारी लोगो तक ना पहुंचे।

- Advertisement -

लेकिन अमेठी जिले की विकासखंड भादर के अंतर्गत स्थित रामगंज बाजार के डिग्रीधारी व झोलाछाप डॉक्टरों के यहां मरीजों की भारी भरकम भीड़ जमा हो गई है।बाहर से रोड पर देखने का सब कुछ ठीक दिखाई देता है लेकिन इनकी चेंबर में जाने पर पता लगता है कि जैसे लोग दावत खाने के लिए अगल-बगल बैठे हो।डॉक्टर के चेंबर में लाक की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही है जिन पर इस बीमारी को रोकने की जिम्मेदारी है जब वही पर लॉक डाउन का उल्लंघन हो रहा है तो किस से उम्मीद की जाएगी कि सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहेगा।

आज जब पत्रकारो की टीम रामगंज बाज़ार में पहुची तो पाया सबसे ज्यादा लॉक डाउन का उल्लंघन डॉक्टर के चेंबर के अंदर इन्हीं के यहां हो रहा है।

इसके अलावा रामगंज में सब्जियों के दुकानदारों द्वारा लॉक डाउन की खुले आम धज्जियां उड़ाई गई।उनके साथ दर्जनों की संख्या में लोग एकत्रित थे।बाजार के चालाक व्यापारी जिनको दुकान खोलने की सख्त मनाही है वह भी शटर बंद कर बाहर बैठे रहते और जैसे ही कोई व्यक्ति दिखाई देता है उससे पूछते हैं क्या चाहिए तुरंत शटर खोलकर मनमाना दाम पर वसूली करते हैं।इसके अलावा बाजार में पंजीकृत,गैर पंजीकृत मेडिकल व किराना स्टोर पर सैनिटाइजेशन मास्क व गलब्स की मनमाना दाम पर वसूली हो रही है।जबकि सरकार द्वारा इसका न्यूनतम मूल्य निर्धारित कर दिया गया है फिर भी दुकानदार ग्राहकों से से अधिक की वसूली मास्क, सैनिटाइजर ,व ग्लव्स की कर रहे हैं जिसकी कीमत ₹50 से भी कम है।

इसके अलावा विसुन्दासपुर मोड़ पर गजेड़ी व नशेड़ियों की भारी भीड़ भी चाय की दुकान पर देखी गई।सरकार को चाहिए कि जिस तरह से अमेठी के अन्य स्थानों पर जांच पड़ताल करके उचित कार्यवाही की गई उसी तरह से रामगंज बाजार में भी की जाए जिससे ग्राहकों को उचित रेट पर मास्क गल्वस व अन्य सामान उचित रेट पर मिल सके तथा कालाबाजारी को रोका जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.