- Advertisement -

सुलतानपुर-आजाद सेवा समिति ने 70 गरीब परिवारों को बाटे राशन

0 251

आजाद सेवा समिति ने 70 गरीब परिवारों को बाटे राशन

- Advertisement -

सुल्तानपुर -कोरोना (कोविड19) नामक वायरस के फैलने बाद पूरे देश मे हुए 21 दिनों के लॉक डाउन बाद दिहाड़ी मजदूरों पर खाने पीने का संकट बन गया है,केंद्र सरकार राज्य सरकार जिला प्रशासन लगातार हर सम्भव कोशिश कर रहा कि कोई परिवार भूखा न सोए, सभी घरों के चूल्हे जले,उसी में आज आजाद सेवा समिति संरक्षक व एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में आज नगर के करौंदिया मोहल्ले में 70 गरीब परिवारों में राशन देने का काम किया गया है,इस लॉक डाउन की स्तिथि में रोजगार बन्द है तो लिहाजा कोई परिवार भूखा न सोए इस लिए एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश व अगुवाई में आजाद सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह व प्रवक्ता मास्टर निजाम खान ने जमीनी स्तर पर उतर गरीबो तक राशन बाटने का काम किया,वही समाजसेवी पप्पू रिजवान ने भी इसमे अपना योगदान देते हुए उन सभी परिवारों को मास्क देने का काम किया,आगे एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा इस संकट की घड़ी में हम और हमारे संस्था की टीम निरन्तर ये प्रयासरत है कि कोई भी भूखा न सोए,अगर आपको अगर कही से भी होती है जानकारी आपके आस पास पड़ोस में किसी भी परिवार में खाने पीने की दिक्कत तो हमसे सीधा करे संपर्क,इस कोरोना वायरस महामारी में अपना अहम योगदान अदा कर रहे सभी डॉक्टर्स,नर्सेस,सफाई कर्मचारी पुलिस को नमन करते हुए कहा ये योद्धा की भांति आज इस मुश्किल घड़ी में खड़े है,आज करौंदिया में पहुँचे एमएलसी ने ये बाते कही व 70 परिवारों को राशन वितरण का काम पूर्व सभासद व मौजूदा सभासद प्रतिनिधि पवन सोनकर की मौजूदगी में किया गया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.