- Advertisement -

सुलतानपुर-गोमती मित्रो ने पैदल यात्रा कर महोबा व झांसी से आने वाले जत्थे को भी कराया भोजन,किया जागरूक

0 267

https://youtu.be/rOtEH1GaKaI
सुलतानपुर-गोमती मित्रो ने पैदल यात्रा कर महोबा व झांसी से आने वाले जत्थे को भी कराया भोजन,किया जागरूक

- Advertisement -

सुलतानपुर जनपद का गोमती मित्र मंडल जहाँ गोमती नदी के अविरल धारा को शुद्ध रखने के लिए और सीताकुंड की घाट की सफाई के लिए निरन्तर संगठन श्रमदान करता चला आ रहा है तो वही महामारी हो चुकी कोविड19 के संक्रमण को देखते हुए जरूरतमंदों के लिए गोमती मित्र मंडल अपने चल रहे कार्यक्रम के दौरान भोजन वितरण का विस्तार करते हुए गणपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोके गए मजदूरों को भोजन वितरण करके किया,साथ ही प्रयागराज अयोध्या बाईपास के किनारे-किनारे पैदल यात्रा करते हुए महोबा झांसी से आने वाले जत्थे को भी शोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए भोजन वितरण किया गया।
,पैदल चलकर आने की वजह से मुसाफिरों की स्थिति बड़ी ही विकट और दारुण थी,जिस पर संगठन के समस्त कार्यकर्ताओं ने उनका हालचाल लेकर मास्क लगाने हाथ साफ रखने व शोशल डिस्टेंस के प्रति जागरूक किया।इस कार्यक्रम में रुद्र प्रताप सिंह मदन, अजय प्रताप सिंह,समेत दर्जनों के ऊपर कार्यकर्ताओं की विशेष उपस्थिति बनी रही।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.