- Advertisement -

सुलतानपुर-दिल्ली में रहकर पेंटिंग का काम करने वाले 50 मजदूरों की राशन सामग्री आदि से की मदद?

0 193

सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी का ममतामयी चेहरा फिर सामने आया है। सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर के दिल्ली में रहकर पेंटिंग का काम करने वाले 50 मजदूरों की स्थानीय प्रशासन के माध्यम से राशन सामग्री आदि भेजवाकर मदद की है।

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि संसदीय क्षेत्र के सदर विधानसभा व इसौली विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले लगभग 50 दैनिक मजदूर जो दिल्ली में मालवीय नगर के पास चिराग दिल्ली में रहकर पेंटिंग का काम करते थे। लाॅकडाउन के कारण लगभग एक महीने से रोजगार मुक्त होने के कारण अत्यंत परेशानी में थे। मजदूरों के पास पैसा व राशन दोनों खत्म हो जाने से भुखमरी के कगार पर थे।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर के गोशाईगंज थाना क्षेत्र के पिण्डोरन, मिश्रोली के रहने वाले सुरेश कुमार ने सुलतानपुर अपने घर पर संपर्क स्थापित कर सांसद मेनका संजय गांधी का फोन नम्बर लिया और 26 अप्रैल को सीधे उनसे बात कर अवगत कराया कि हम लोगों के पास पैसा व राशन दोनों खत्म हो जाने से हमलोग भुखमरी की स्थिति में है। माता जी हमारी मदद करिये।

ममतामयी सांसद मेनका संजय गांधी ने मजदूरों को आश्वस्त किया कि आप लोगों को जल्द ही मदद पहुँचेगी।सांसद ने अपने ओएसडी आनंदलाल चौधरी को निर्देशित किया कि दिल्ली के स्थानीय प्रशासन से सम्पर्क कर सभी परिवारों को राशन व अन्य समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराओ।ओएसडी आनन्द लाल चौधरी ने स्थानीय प्रशासन से वार्ता कर सभी दैनिक मजदूरों को 27 अप्रैल को सायंकाल राशन सामग्री उपलब्ध करा दिया ।

पिण्डोरन मिश्रौली के सुरेश कुमार, सधई का पुरवा मिश्रौली के प्रदीप कुमार, खटवा उघड़पुर के रोहित वर्मा, कुट्टा पीपरगांव के साबिर अली, मो सफिक खान ,अमन सिद्दकी, आस मोहम्मद, राहुल यादव, शिवशंकर वर्मा, दीनानाथ तिवारी, आमोद कुमार सिंह, मगेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार वर्मा सहित सभी दैनिक मजदूरों ने राशन आदि सामग्री उपलब्ध कराने के लिये सांसद मेनका संजय गांधी को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.