सुलतानपुर-लॉक डाउन हुए शहर के खैराबाद व ढेमा गांव में कितनी टीमें कर रही हैं काम,चप्पे चप्पे की खबर देखे के.डी न्यूज़ की रिपोर्ट
सुलतानपुर-लॉक डाउन हुए शहर के खैराबाद व ढेमा गांव में कितनी टीमें कर रही हैं काम,चप्पे चप्पे की खबर देखे के.डी न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रेस विज्ञप्ति
सुलतानपुर 26 अप्रैल/अपर जिलाधिकारी (वि0/र0) उमाकान्त त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/ रोकथाम हेतु पूरा देश लाॅक डाउन है। इस दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जनपद के अन्तयोदय/मनरेगा मजदूरों/श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों तथा शहरी क्षेत्रों में घुमन्तू प्रकृति के श्रमिकों को डीबीटी के माध्यम से आर्थिक सहायता एवं अन्त्योदय/बी0पी0एल0 कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। जनपद सुलतानपुर में 26 अप्रैल तक श्रम विभाग में पंजीकृत कुल 6171 श्रमिकों में से 5895 व्यक्तियों को 58.95 लाख रू0, शहर में घुमन्तू प्रकृति का कार्य करने वाले 6415 श्रमिकों को 64.15 लाख रू0, ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे व्यक्ति जिनके भरण-पोषण की कोई सुविधा नहीं है, का चिन्हीकरण करके कुल 10800 व्यक्तियों को 108.00 लाख रू0 की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से वितरित करायी गयी। जनपद के समस्त नागरिकों को राशन/ सब्जी/दूध आदि का डोर-टू-डोर डिलीवरी सुचारू रूप से कराया जा रहा है।
मेडिकल क्वांरटाइन में रखे गये 394 व्यक्तियों में से 277 व्यक्तियों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया तथा 117 व्यक्ति शेष है। ग्रामीण क्षेत्रों में 26763 व्यक्तियों एवं शहरी क्षेत्र में 709 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। जनपद में विभिन्न स्थलों पर कुल 36 आश्रय स्थल (शेल्टर होम) बनाये है, जिसमें चिकित्सीय/शौंचालय/बिस्तर/सैनिटाइजर/साबुन/भोजन/साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए प्रतिपादित किया जा रहा है, जिसमें अब तक 538 व्यक्तियों को आश्रय स्थल में रखा गया था, जिसमें से 398 व्यक्तियों को क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने पर उन्हें मुक्त किया जा चुका है, 140 व्यक्ति अभी भी आश्रय स्थलों में क्वारंटाइन है।
मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जनपद में कुल 126 सामुदायिक रसोई संचालित है, जिसमें आज तक स्वैच्छित संस्था द्वारा कुल 114352 व सरकारी 332163 कुल 446515 फूड पैकेट का वितरण निराश्रित असहाय व्यक्तियों के मध्य किया गया है। जनपद में कोई भी व्यक्ति इस संकट की घड़ी में पका भोजन/ सूखा राशन से वंचित नहीं है। जनपद में कुल 447029 राशन कार्ड धारकों में से 415696 कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरित किया गया है। निःशुल्क श्रेणी के कार्ड धारकों की (अन्त्योदय की संख्या सहित) कुल संख्या 257590 के सापेक्ष 146209 राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित करा दिया गया है।
शासन की मंशानुसार जनपद में लाॅक डाउन प्रभावी रूप से लागू कराया जा रहा है तथा लाॅक डाउन का पालन न करने वाले 259 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 करायी गयी है, 112 वाहन सीज किये गये हैं तथा 586 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 89 एफ0आई0आर0 तथा अब तक 221 गिरफ्तारी की गयी है।
जनपद में अस्थायी एल-1 हास्पिटल कुड़वार में गैर जनपद से 01 व जनपद सुलतानपुर से 03 कोरोना पाॅजीटिव व्यक्ति का इलाज चल रहा है, जिसमें से एक
मरीज एल-3 राजधानी एपेक्स एस0जी0पी0जी0आई0 में इलाज हेतु भेजा गया है। जनपद सुलतानपुर में कोरोना वायरस की जाॅच हेतु कुल 469 नमूना लिया गया है जिसमें से 393 नमूना की जाॅच प्राप्त हुई है। प्राप्त जाॅच रिपोर्टों में 03 व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव पाये गये। शेष 76 नमूनों की जाॅच रिपोर्ट आना है।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।