- Advertisement -

सुलतानपुर-सभी 26 जांच सेम्पल निगेटिव,अयोध्या से आयी कोमल सिंह की जांच आई निगेटिव,अब क्या स्थिति है जनपद की देखे रिपोर्ट

0 470

25 अप्रैल को कोरोना वायरस कोविड-19 का 25 सैम्पल और 01 सैम्पल जनपद अयोध्या का एसजीपीजीआई लखनऊ किया गया था प्रेषित

सभी 26 जांच सेम्पल निगेटिव

- Advertisement -

अयोध्या से आयी कोमल सिंह की जांच आई निगेटिव

- Advertisement -

अब जांच में केवल मो0 मकबूल पाॅजीटिव हैं अन्य दोनों व्यक्ति निगेटिव

कोविड-19 एल-1 हास्पिटल कुड़वार में भर्ती 03 मरीज पूर्णतयः स्वस्थ

जारी हुई प्रेस विज्ञप्ति

      सुलतानपुर 28 अप्रैल/ 25 अप्रैल को जनपद सुलतानपुर से कोरोना वायरस कोविड-19 का 25 सैम्पल और 01 सैम्पल जनपद अयोध्या का एसजीपीजीआई लखनऊ प्रेषित किया गया था, जिसका रिजल्ट 28 अप्रैल, 2020 को प्राप्त हुआ सभी 26 सेम्पल निगेटिव पाये गये। 
  मौलाना मकबूल अहमद खाॅन, निवासी 979 खैराबाद की रिपोर्ट 24 अप्रैल को पाॅजीटिव पायी गयी थी। त्पश्चात कान्टैक्ट ट्रैसिंग कन्टेनमेण्ट एक्टीविटी के दौराना खैराबाद क्षेत्र से मौलाना मकबूल के परिवार से 05 एवं हाजी रमजान के परिवार से 08 सदस्यों को केएनआईपीएसएस में क्वारंटानइ करते हुए उसका सैम्पल 25 अप्रैल को एसजीपीजीआई लखनऊ प्रेषित किया गया, जिसका रिजल्ट 28 अप्रैल को प्राप्त हुआ, जिसमें सभी 13 लोग निगेटिव पाये गये। जनपद अयोध्या से कोविड एल-1 हास्पिटल कुड़वार में आयी हुयी कोमल सिंह का भी सैम्पल 25 अप्रैल को एसजीपीजीआई प्रेषित किया गया, जिसका रिजल्ट 28 अप्रैल को निगेटिव आया है। 

मो0 अब्दुल अजीम उग्र 34 वर्ष (सूडानी) 21 अप्रैल की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस के पाॅजीटिव पाये गये थे। मो0 अब्दुल अजीम को एल-1 हास्पिटल कुड़वार में शिफ्ट करके पुनः उनका सैम्पल 25 अप्रैल को एसजीपीजीआई लखनऊ भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट 28 अप्रैल को प्राप्त हुई, जिसमें मो0 अब्दुल अजीम कोविड-19 निगेटिव पाये गये। कोविड-19 एल-1 हास्पिटल कुड़वार में अब केवल मो0 मकबूल पाॅजीटिव हैं अन्य दोनों व्यक्ति मो0 अजीम व अयोध्या से आयी कोमल सिंह निगेटिव पायी गयी हैं। मो0 मकबूल से जुड़े उनके परिजन एवं खैराबाद के सारे अन्य सैम्पल निगेटिव पाये गये हैं। कोविड-19 एल-1 हास्पिटल कुड़वार में भर्ती 03 मरीज पूर्णतयः स्वस्थ हैं।

जिला सूचना कार्यालय, सुल्तानपुर द्वारा जारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.