- Advertisement -
सुलतानपुर-हमारा प्रयास,पहुँचें हर जरूरतमंद के पास, मदद के साथ शोसल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी- विपुल चैरिटी ट्रस्ट
हमारा प्रयास,पहुँचें हर जरूरतमंद के पास, मदद के साथ शोसल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी– विपुल चैरिटी ट्रस्ट
- Advertisement -
सुलतानपुर कोविड19:कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में हालात जिस तरह हुए हैं ।उससे हमारा देश भी अछूता नही रहा हैं ।बावजूद इसके देश ,प्रदेश की सरकारें व जिला प्रशासन ने बहुत सराहनीय कार्य किया हैं ।जिसके कारण हालात काफी नियंत्रण में हैं ।इस प्रयास को पूरी तरह सफलता दिलाने के लिए जन समर्थन बहुत आवश्यक हैं ।उक्त बातें विपुल चैरिटी ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती विद्या गौतम ने जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरित करते हुए कही ।उन्होने कहाकि विपुल चैरिटी ट्रस्ट चाहता हैं की हर जरूरतमंद तक आवश्यक वस्तु पहुँचें जिससे उनलोगों को खाने,पीने की दिक्कत न हो जो दैनिक कार्य कर अपने परिवार का गुजारा करते थे ।श्रीमती गौतम ने कहाकी बहुत से जरूरतमंद ऐसे भी हैं जो गैरतमंद हैं ।चाहकर भी वो किसी से मदद नही मांग रहें हैं ।ऐसे लोगों का चैरिटी ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा चिन्हित किया जा रहा हैं ।और उनके यहा ट्रस्ट का एकमात्र कार्यकर्ता जाकर पहुचाने का काम कर रहा हैं ।संयुक्त रूप से समाजसेवा में लगे शुभांगी हास्पिटल के संस्थापक डाँ,राजेश गौतम (सर्जन) ने कहाकि जरूरतमंदों की सिर्फ मदद ही नही करना हैं ।बल्कि मेरा मकसद उन्हे कोरोना वायरस की भयावह से जागरूक भी करना हैं ।जिससे उन्हे ये समझ भी आये की समाज और उनके स्वयं के परिवार के प्रति कितनी जिम्मेदारी हैं ।डाँ,गौतम ने कहाकि सबसे आवश्यक लोगों का लोगों से दूरी बनाए रखने की हैं ।जरूरतमंद को खाद्य सामाग्री देते वख्त भी डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी हैं ।डाँ,राजेश गौतम नें बताया की आज विपुल चैरिटी ट्रस्ट और शुभांगी हास्पिटल ने संयुक्त रूप से प्रति परिवार को दस दिन के लिए आटा,चावल,दाल,तेल,नमक व मसाला शहर के घोसियाना,खैराबाद व सिटी नर्सिगहोम स्थित वितरित किया गया । जरूरतमंदों तक खाद्य सामाग्री पहुचाने में विपुल चैरिटी व शुभांगी हास्पिटल के कार्यकर्ताओं में डा,दिनेश,डाँ,राजेश गौतम (सर्जन) सुरेश बौद्ध,डाँ,राजकरन,डाँ,जयभीम,रमेश चंद्र गौतम,सुभाष गौतम,एसए पैथोलॉजी व सुरेश कुमार मौर्य आदि मौजूद रहें।
- Advertisement -