सुलतानपुर-DM सी इंदुमती ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न
https://youtu.be/B1sNmjwSc_0
सुलतानपुर-DM सी इंदुमती ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न
सुलतानपुर
खबर सुल्तानपुर जनपद से है जहां जिलाधिकारी सी इंदुमती ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ आज मंगलवार को बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्र में कोई भी गतिविधि करने की परमिशन नहीं है जो भी सेवाएं दी जाएंगी उनका पास जारी किया जाएगा।गौरतलब हो कि सुबह 11:00 बजे जिलाधिकारी के कक्ष में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीबीएन त्रिपाठी की उपस्थिति में आई एम ए के अध्यक्ष डॉ अखंड प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर वार्ता की आईएमए के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ जेपी सिंह ने कहा कि सील हुए क्षेत्र में आकस्मिक सेवाओं को कैसे किया जाए, जिसका जवाब देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र में अगर कोई भी नियम कानून का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी लॉक हुए क्षेत्र में जिन चिकित्सकों की दुकानें व अस्पताल हैं उनको खोलने के लिए हम पास जारी कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। जहां जहां बैरिकेडिंग लगी है वहां वहां कोई भी दुकानें नहीं खुलेंगे वहां आकस्मिक सेवाओं के लिए हम पूरा प्रयास करेंगे कि वह जल्द से जल्द खोली जाए।
बैठक में आई एम ए के जिला अध्यक्ष डॉ अखंड प्रताप सिंह ने चिकित्सकों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि आकस्मिक सेवाओं के लिए हमारे सभी चिकित्सक सेवा कार्य करने के लिए हमेशा की तरह तत्पर हैं आम जनता को किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी,इस बैठक में डॉ सुभाष चंद्रा आईएमए के सचिव डॉ विवेक गुप्ता पूर्व सचिव डॉक्टर अर्पित गर्ग उपस्थित रहे।