- Advertisement -

सुल्तानपुर-रैन बसेरे में क्वारेंटाइन के दौरान 26 लोग हुये फरार,जिनमें से 21 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 207

सुल्तानपुर-रैन बसेरे में क्वारेंटाइन के दौरान 26 लोग हुये फरार। दूसरी मंजिल से चद्दर की सहारे कूदकर हुये फरार। दो दिनों पूर्व दिल्ली समेत बाहर से आये 115 लोगों को जिला प्रशासन ने हॉस्टल में किया था क्वारेंटाइन। फरार होने की सूचना पर मचा हड़कम्प।डीएम एसपी मौके पर पहुंची। 26 में से 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। बाकी फ़रार लोगों की तलाश जारी। सभी फरार लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर। जिला प्रशासन ने 2 दरोगाओं समेत 8 सिपाही लोगों को निगरानी में लगाया। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के फरीदीपुर स्थित KNIMT में जिला प्रशासन ने बनाया है रैन बसेरा। 

- Advertisement -

- Advertisement -

शोसल मीडिया पर चली खबर पर पुलिस ने जारी किया बयान

*सादर अवगत कराना है कि दूसरे राज्यो एवं जनपद से आए हुए यात्रियों का मेडिकल परीक्षण के उपरांत के0एन0आई0टी0 में रखा गया था । दिनांक 31.03.2020 की रात्रि में के0एन0आई0टी0 परिसर से लगभग 25 व्यक्ति चोरी छिपे भाग गए थे । जिनमें से 21 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर के0एन0आई0टी0 लाया जा रहा है । शेष व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें रवाना है*।

Leave A Reply

Your email address will not be published.