- Advertisement -

अंबेडकरनगर-प्रधानमंत्री के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कोतवाली में पड़ी तहरीर।

0 271

अंबेडकरनगर-प्रधानमंत्री के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कोतवाली में पड़ी तहरीर।

रिपोर्ट-प्रवीण तिवारी (अम्बेकरनगर)

- Advertisement -

तहरीर की फ़ोटो कापी

- Advertisement -

शोशल मीडिया पर धार्मिक मामले से लेकर देश के चर्चित नेताओं व नागरिकों पर अभद्र टिप्पणी करने का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा भी नही की कार्यवाही नही होती हैं लेकिन मनबढ़ है जो शायद चंद समय मे अपने को चर्चित करने का ख़्वाब भी देखते हैं?
हम बात कर रहे हैं जनपद अकबरपुर के कोतवाली का जहां हिंदू स्वराज सेना के जिला उपाध्यक्ष शिवम पांडे ने लिखित शिकायत दर्ज कराई कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर अहीर एकता मंच ने(शोशल आईडी फेसबुक) पर अभद्र टिप्पणी की गई हैं और तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
आपको अवगत करा दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अहीर एकता मंच पर देश का प्रधानमंत्री हिजड़ा है की अभद्र टिप्पणी की गई है ऐसे शब्द प्रधानमंत्री के लिए अशोभनीय है जिस व्यक्ति ने यह अभद्र टिप्पणी अहिर एकता मंच पर की उसका नाम बृजेश यादव निवासी कटका नेवादा जलालपुर का रहने वाला है| यह टिप्पणी पढ़ने के बाद हिंदू स्वराज सेना के कार्यकर्ता में आक्रोश से भर गया और ऐसी अभद्र टिप्पणी करने वाले के लिए वह तुरंत अकबरपुर कोतवाली पहुंचे और लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की हैं।

जब मीडिया ने हिंदू स्वराज सेना के उपाध्यक्ष शिवम पांडेय से इस प्रकरण में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि

ऐसी अभद्र टिप्पणी करने के बाद जब उसकी आईडी पर हमने चेक किया तो वह टिप्पणी करने के 53 मिनट के बावजूद ऑनलाइन था और प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी अभद्र टिप्पणी करने वाले को हम सख्त से सख्त सजा दिलाने की कोशिश करेंगे|

इस मामले पर जब थाना अध्यक्ष अकबरपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि-एक दरख्वास्त दे कर गए हैं हम इसमें जांच कर रहे हैं अभी इस पर कोई एफ आई आर दर्ज नहीं हुई है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.