- Advertisement -

सुलतानपुर-इलाहाबाद बैंक में सोशल डिस्टेसिंग का पालन न कराये जाने पर प्रबन्धक को कड़ी फटकार व स्पष्टीकरण दिये जाने का निर्देश।

0 125

जिलाधिकारी द्वारा शहर में लाॅक डाउन व बैंकों आदि में सोशल डिस्टेसिंग का लिया गया जायजा।

- Advertisement -

इलाहाबाद बैंक में सोशल डिस्टेसिंग का पालन न कराये जाने पर प्रबन्धक को कड़ी फटकार व स्पष्टीकरण दिये जाने का निर्देश।

- Advertisement -

     सुलतानपुर 13 अप्रैल/कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु जनपद सुलतानपुर समेत सम्पूर्ण भारत देश में लाॅक डाउन चल रहा है। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा आज नगर क्षेत्र में लाॅक डाउन व बैंकों आदि पर सोशल डिस्टेसिंग का निरीक्षण/जायजा लेने बस स्टेशन पहुंची और बाइक व चार पहिया वाहनों से आने-जाने वालों की सघन चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान उन्होंने सभी से रोड पर निकलने का कारण पूंछा और अपील की कि अनावश्यक रूप से अपने घर के बाहर कदापि न निकलें, अपने घर पर रहें तथा सुरक्षित रहें। 
    जिलाधिकारी ने वाहन चेकिंग के पश्चात बस के सामने इलाहाबाद बैंक मुख्य शाखा पहुंची जहां काफी भीड़ थी। उन्होंने बैंक मैनेजर एन0के0 वर्मा को कड़ी चेतावनी दी और बैंक में भीड़ एकत्र होने कारण पूंछा तथा सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन न कराये जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।  डीएम के बैंक निरीक्षण के दौरान बैंक में सर्वाधिक महिलाएं नजर आयी, उनसे उन्होंने कहा कि अपने घर रहें, भोजन पानी इत्यादि की व्यवस्था दी जा रही है। अनावश्यक रूप से बैंकों पर भीड़ कदापि न लगायें। उन्होंने यह भी कहा कि अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें। इसके पश्चात जिलाधिकारी विजया बैंक मुख्य शाखा पहुंची, जहां भीड़ नहीं मिली और बैंक का लेन-देन सामान्यतः ठीक पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया। इस बैंक में एक महिला मिली जिनसे उन्होंने कहा कि जिन्दगी रहेगी, तो पैसा मिलेगा। आप अपने घर जायें। 

निरीक्षण के दौरान डीएम ने एसडीएम सदर व सीओ सिटी को चेतावनी दी कि सड़क पर सभी वाहनों का सघन चेकिंग करें और अनावश्यक रूप से घूमने वालों के वाहनों का नियमानुसार चालान करें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.