- Advertisement -

सुलतानपुर-जनपद की पुलिस ने की कितनी कार्यवाही, देखे रिपोर्ट

0 245

प्रेस नोट
दिनांक 25.04.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना गोसाईंगंज

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त 1- प्रदीप कुमार निषाद पुत्र मिठाई लाल निषाद 2- अमित कुमार निषाद पुत्र राम शंकर निषाद निवासी ग्राम फतेहपुर संगत थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को अजीजपुर रोड के पास से, लॉक डाउन का उल्लंघन कर मय वाहन मोटरसाइकिल व 10_10 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर अ0 सं0 152/ 2020 धारा 60 एक्साइज एक्ट। व 188,269 आईपीसी वह अपराध संख्या 153/2020 धारा 60 एक्साइड एक्ट व 188,269 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर। वाहन मोटरसाइकिल को। अंतर्गत धारा 207 एमबी एक्ट में सीज कर। विधिक कार्रवाई की गयी ।

थाना कादीपुर
1-पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कादीपुर पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त इंद्रजीत यादव पुत्र स्वर्गीय राम उजागीर यादव निवासी शेखपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 20 लीटर अवैध देसी शराब बरामद हुई जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0 अ0 सं0 109 /2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 188/269 IPC पंजीकृत हुआ है ।
2-पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कादीपुर पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त राजकमल निषाद पुत्र तेलुकू निवासी गानापुर कुम्ही डढ़िया थाना कादीपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार कर 20 लीटर शराब बरामद की गयी जिस सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0 अ0सं0- 110/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 188,269 भा0दवि पंजीकृत किया गया ।

- Advertisement -

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- बल्दीराय से 01, थाना कुरेभार से 04, थाना अखण्डनगर से 07, थाना गोसाईंगंज से 05, थाना जयसिंहपुर से 04, थाना कुडवार से 04, थाना कोतवाली नगर से 04, थाना धम्मौर से 02, थाना दोस्तपुर से 01, थाना कादीपुर से 01, थाना लम्भुआ से 01, कुल 34 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

सूचना


24 .4.2020 को एक अज्ञात युवक का शव शारदा सहायक खण्ड़ 16 की नहर में ऐनपुर के पास उतराता हुआ शव नहर में ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया ।मौके पर पहुचे थाना अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद शुक्ला ने शव को कड़ी मशक्कत से बाहर निकलवाया शव के पहचान नही हो पायी फिलहाल थाना अध्यक्ष ने शव के पहचान के लिए मरचुरी सुल्तानपुर में भेज दिया ।
अगर इस युवक के बारे में कोई सूचना मिले तो थाना अध्यक्ष के सी यू जी नम्बर 9454404345 पर संपर्क करे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.