- Advertisement -

सुलतानपुर-प्रगतिशील किसान जमील अहमद व थाना अध्यक्ष अखिलेश ने गरीबों को राशन की किट देकर की मदद

0 256

प्रगतिशील किसान जमील अहमद व थाना अध्यक्ष अखिलेश ने गरीबों को राशन की किट देकर की मदद

- Advertisement -

बल्दीराय,सुल्तानपुर कोविड19 कोरोना वॉयरस महामारी के चलते से सरकार ने लॉक डाउन किया है जिसकी वजह से जनता को आवश्यक वस्तुएँ सुलभ होने में असुविधा हो रही है इसको देखते हुए। सरकार हर सम्भव पर्यास कर रही है।आज बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बघोवना पारा पशु बाजार मे नंन्दौली के प्रगति शील किसान जमील अहमद ने थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह व सुधा सिंह के सहयोग से सभी जरूरत मंदो को राहत पैकेज दिया और साथ ही उन्हें बताया की कोरोना वायरस से निपटने के लिये सरकार हर प्रयत्न प्रयास कर रही है।वही बल्दीराय थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने लोगो को जागरूक करते हुऐ कहा कि जरूरतमंदों की सिर्फ मदद ही नही करना हैं ।बल्कि मेरा मकसद उन्हे कोरोना वायरस की भयावह से जागरूक भी करना हैं ।जिससे उन्हे ये समझ भी आये की समाज और उनके स्वयं के परिवार के प्रति कितनी जिम्मेदारी हैं। सबसे आवश्यक लोगों का लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील की ।जरूरतमंद को खाद्य सामाग्री देते वक्त भी सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.