- Advertisement -

सुलतानपुर-भाजपा जरूरतमंदो तक भोजन पैकेट, राशन किट व मास्क पहुँचाने का सिलसिला जारी

0 177

सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी ने लाॅकडाउन के 18 वें दिन भी अपने कार्यकर्त्ताओं पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जरूरतमंदो तक भोजन पैकेट, राशन किट व मास्क पहुँचाने का सिलसिला जारी रखा है । भारतीय जनता पार्टी ने आज 15 मण्डलों के 55 बूथों पर 270 पैकेट भोजन किट, 475 पैकेट नमों राशन किट एवं 600 मास्क लगभग 1400 जरूरतमंदो तक पहुँचाया।

- Advertisement -

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि लाॅकडाउन के 18 वें दिन पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने नगर में 32 नमो राशन किट, विधायक देवमणि द्विवेदी ने लंभुआ क्षेत्र में 91 राशन किट व 600 मास्क, शहर विधायक सूर्यभान सिंह ने कटका, लोहरामऊ क्षेत्र में 135 पैकेट राशन किट जरूरतमंदो तक पहुँचाया।

- Advertisement -

भारतीय जनता पार्टी ने 67 मण्डल पदाधिकारी व कार्यकर्ता के माध्यम से करौंदीकला, कादीपुर, राहुलनगर, अखण्डनगर, दोस्तपुर, कूरेभार, सेमरी, गोसैसिंहपुर, दूबेपुर, धनपतगंज आदि क्षेत्रों में लगभग 500 जरूरतमंदो तक राशन किट व भोजन का पैकेट पहुँचाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.