सुलतानपुर-लाकडाउन होने के बावजूद बिना लाईसेंस के चोरी छिपे बीयर बेच रहा अभियुक्त गिरफ्तार
प्रेस नोट
थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम की सक्रियता से दिनाँक 12.04.2020 को 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 323/20 धारा 60 आबकारी एक्ट व 188 /269 भा0द0वि0 व महामारी अधिनियम धारा 3 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
संक्षिप्त विवरणः पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन में नगर कोतवाल द्वारा अभियान चलाकर कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन होने के बावजूद बिना लाईसेंस के चोरी छिपे बीयर की बिक्री करने वालो की सरगर्मी से तलाश की गयी जिसके अंतर्गत श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल मार्गदर्शन में उ0नि0 दिनेश कुमार राय, उ0नि0 प्रभाकांत तिवारी एवं हमराही पुलिस बल की सक्रियता से चोरी छिपे बीयर की बिक्री करने वाले अभि0 पप्पू जायसवाल पुत्र राम प्यारे जायसवाल निवासी 1778 पंजाबी कालोनी शास्त्रीनगर थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर को दिनांक 12.04.2020 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के पास से 10 अदद बीयर केन(टूबर्ग) व नगद 1000 रुपए बरामद हुआ । जिसके संबन्ध मे थाना स्थानीय पर 323/20 धारा 60 आबकारी एक्ट व 188 /269 भा0द0वि0 व महामारी अधिनियम धारा 3 का अभियोग पंजीकृत कर अभि0 को जमानत पर रिहा किया गया ।
नाम व पता अभियुक्त –
- पप्पू जायसवाल पुत्र राम प्यारे जायसवाल निवासी 1778 पंजाबी कालोनी शास्त्रीनगर थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर उम्र 50 वर्ष (गिरफ्तार अभि0)
बरामदगी –
- 10 अदद बीयर केन(टूबर्ग) व नगद 1000 रुपए ।
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय –
- पंजाबी कालोनी के पीछे थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर, दिनांक 12.4.2020 रात्रि समय 10.50 बजे ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः
1 उ0नि0 दिनेश कुमार राय
2 उ0नि0 प्रभाकांत तिवारी
3 का0 राजेन्द्र गुप्ता
4 का0 प्रदीप कुमार