सुलतानपुर-सादे वस्त्रो में निकले पुलिसअधीक्षक,लॉक डाउन का लिया जायजा,मुस्तैदी से तैनात पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
लाकडाउन का जायजा लेने सादे वस्त्रो में निकले पुलिस अधीक्षक, मुस्तैदी से तैनात पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
आज दिनांक-11.04.2020 को पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा नोबल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु किये गये लॉकडाउन का जायजा लेने सादे वस्त्रो में निकलकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। महोदय द्वारा थानाक्षेत्र-धम्मौर में अमेठी बार्डर को चेक किया ड्युटी पर तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण से लाकडाउन के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की गयी व आवश्यक दिशा निर्देश दिये। महोदय द्वारा नगर क्षेत्र में भ्रमण करने पर पाया कि पुलिस द्वारा पूरे मनोयोग से बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। आने जाने वाले व्यक्तियो को रोका टोका जा रहा है। ड्युटी पर तैनात ICOP शाहगंज उ0नि0 प्रभाकान्त तिवारी,ICOP घंटाघर उ0नि0 प्रवीण कुमार का0रवि कुमार,का0सुशील कुमार, PRV 2833 पर तैनात हे0का0अजय कुमार,हो0गा0 विजय कुमार को उत्साहवर्धन हेतु महोदय द्वारा 500-500 रुपये का पुरस्कार दिया गया । महोदय द्वारा कोतवाली नगर के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण की गोष्ठी कर नोबल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव व राहत कार्य के तरीके बरीके से बताये गये व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा लाउडहेलर के माध्यम से महोदय द्वारा समस्त नगर वासियों से अपील की गयी कि मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जाये। कही पर भी भीड़ न लगाये। लोगो से सोशल डिस्टेन्स बना कर रखे। अपने घर पर ही रहकर विशेषकर छोटे बच्चों किशोर एवं वरिष्ठ नागरिक गण व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें। बार-बार अपने हाथों को साबुन से धुलते रहे। देश में महामारी की स्थिति में जनपद में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 02 व्यक्तियों के खिलाफ जनपद की पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए FIR पंजीकृत करने की तैयारी की जा रही है
मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर