- Advertisement -

*सुलतानपुर-कबाड़ लदी गाड़ी से गैरप्रांत को जा रही लगभग40 लाख की शराब मुखविर की सूचना पर STF व थाना कूरेभार की सँयुक्त टीम किया बरामद, मचा हड़कंप*

0 211

https://youtu.be/rID9zI8H6sI
सुलतानपुर-कबाड़ लदी गाड़ी से गैरप्रांत को जा रही लगभग40 लाख की शराब मुखविर की सूचना पर STF व थाना कूरेभार की सँयुक्त टीम किया बरामद, मचा हड़कंप

- Advertisement -

स्पेशल टास्क फोर्स व पुलिस टीम ने पकड़ी लगभग 35 लाख रुपये कीमत की गैर प्रांतीय अवैध शराब,2 हुए गिरफ्तार

- Advertisement -

सुल्तानपुर फ्लैश-लॉक डाउन 4 का एलान होने के बाद पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के आदेश पर क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस टीम के साथ निकले थानाध्यक्ष कूरेभार दुर्गा प्रसाद शुक्ला को मय मुखबिर जरिये बड़े पैमाने पर गैर प्रांतीय अवैध शराब कालाबजारी की मिली सूचना,आनन फानन में थानाध्यक्ष ने बार्डर पर चौकसी दी बढा और क्षेत्र में पहुँची प्रयागराज से स्पेशल टास्क फोर्स के ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान कर दिया शुरू,दोनो टीम छापेमारी करते करते पहुँचे जमौली बार्डर,जहा थानाध्यक्ष कूरेभार दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने मय फोर्स घेराबन्दी कर गिरफ्तारी करने में पाई सफलता 425 पेटी अवैध शराब के साथ 2 लोगो को गिरफ्तार करने में पाई सफलता,गैर प्रान्त की 5100 बोतल गई है पकड़ी परमजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी मकान नम्बर 14624 एसटी न०1 न्यू पंजाबी बाग थाना तिब्बा जनपद लुधियाना प्रदेश पंजाब व जसविंदर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र योगेन्द्रा पाल सिंह निवासी बूथगढ़ थाना महरबान जिला लुधियाना प्रदेश पंजाब जिनसे पुलिस व टास्क फोर्स टीम ने 5100 बोतल शराब बरामद करते हुए की है गिरफ्तारी,सूत्रों की माने तो प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा शराब के रेट बढ़ाए जाने बाद हरियाणा व पंजाब से अवैध शराब की तस्करी जोरो पर उत्तर प्रदेश में होने थी लगी,क्योंकि ये गैर प्रान्त की शराब सस्ती है मिलती, जिसे खपत करने के लिए शराब कालाबाजारियों ने था मंगवाया लेकिन अपराध पर पैनी नजर व क्षेत्र में निरन्तर सक्रिय रहने वाले थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने शराब काला बजारी करने वाले व्यापारियों के मंसूबो पर फेरा पानी,अवैध शराब की बड़ी खेप आज पकड़ शराब कालाबजारी करने वालो की तोड़ी है कमर,लॉक डाउन 3 में भी शराब की कालाबजारी करने वाले लाइसेंसी ठेकेदारों पर भी पूर्व में कर चुके थानाध्यक्ष कार्यवाही,भारी मात्रा में देशी शराब की खेप थाना क्षेत्र से किया था बरामद थानाध्यक्ष कूरेभार दुर्गा प्रसाद शुक्ला अपराधियो पर टेढ़ी नजर व पीड़ितों को शत प्रतिशत न्याय दिलवाने के लिए जाते जाने,आज गैर प्रांतीय अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों को साफ दे दिया है संदेश नही होगा क्षेत्र में अवैध कारोबार आज की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला,उपनिरीक्षक श्री राम मिश्र,कांस्टेबल आलोक यादव थाना कूरेभार,उप निरीक्षक मय फोर्स धर्मेंद्र सिंह स्पेशल टास्क फोर्स प्रयागराज का रहा अहम योगदान।

Leave A Reply

Your email address will not be published.