सुलतानपुर-खराब हैण्डपम्पों की रिबोरिंग व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सार्वजनिक स्थलों पर घड़े एवं प्याऊ की व्यवस्था कराएं सुनिश्चित-DM
प्रेस विज्ञप्ति
सुलतानपुर 01 मई/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाध जलापूर्ति जल जीवन मिशन एवं भू-गर्भ जल संरक्षण से सम्बन्धित बैठक आयोजित हुई। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रीष्मऋतु के दृष्टिगत डी0पी0आर0ओ0 जनपद में खराब हैण्डपम्पों की रिबोरिंग करायें, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सार्वजनिक स्थलों पर घड़े एवं प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि तालाबों से अवैध कब्जा हटवायें तथा खण्ड विकास अधिकारी सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए तालाबों की खोदाई करवायें तथा चेकडैम बनवाये जायें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 31 मई तक तालाबों में जल भरवाकर जल संरक्षण किया जाये।
जिलाधिकारी ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अन्तर्गत ईटीपी और एसटीपी पर कार्य शुरू न होने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा समस्त योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु जिला विकास अधिकारी को कन्ट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नामित किया। कन्ट्रोल रूम दूरभाष नं0-05362-210201 है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, केएनआईटी के भू-गर्भ विज्ञानी प्रोफेसर हरेन्द्र आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।