- Advertisement -

सुलतानपुर-जनपद में होम क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों की संख्या का विवरण करें दर्ज-DM

0 87

प्रेस विज्ञप्ति

- Advertisement -

    सुलतानपुर 25 मई/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज रात्रि 08 बजे पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में ग्राम पंचायत/मुहल्ला निगरानी समितियों की सक्रियता सुनिश्चित कराने हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा में पाया गया कि सभी उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निगरानी समितियों को सक्रिय करने सहित कोविड-19 से सम्बन्धित अन्य समस्त जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी स्थलीय निरीक्षण रिपोर्ट पर संतोष व्यक्त किया तथा निर्देशित किया कि सहायक विकास अधिकारियों, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों तथा लेखपालों को प्रतिदिन निरीक्षण हेतु आबंटित 02-02 ग्राम पंचायतों की रिपोर्ट भी उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जो अधिकारी/कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति शिथिलता बरत रहे हैं उनके प्रति कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। 
   जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह स्वयं अपने क्षेत्राधिकार अन्तर्गत आने वाले समस्त कन्टेनमेण्ट जोन का स्वयं निरीक्षण एवं अनुश्रवण करें तथा नियमित रिपार्ट भी उपलब्ध करायें। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, प्रभारी चिकित्साधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निगरानी समितियों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में निगरानी समिति पंजिका तैयार करायें, जिसमें बाहर से आने वाले व्यक्तियों की संख्या, कोरोना लक्षण पाये जाने वाले व्यक्तियों की संख्या,  60 वर्ष से अधिक उम्र के कुल बुजुर्गो की संख्या,  10 वर्ष से कम आयु के कुल बच्चों की संख्या,  कुल गर्भवती महिलाओं की संख्या तथा होम क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों की संख्या का विवरण दर्ज होगा। उन्होंने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि कन्टेनमेण्ट जोन के समस्त व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य अविलम्ब पूर्ण करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आॅगनबाड़ी कार्यकत्र्रियाँ निगरानी समितियों में अपना पूरा योगदान प्रदान कर रही हैं। 
  जिलाधिकारी ने समस्त चिकित्साधिकारियों को शख्त रूप से निर्देशित किया कि यदि किसी कन्टेनमेण्ट क्षेत्र में घर के बाहर फ्लायर चस्पा नहीं पाया गया, तो सम्बन्धित के प्रति कार्यवाही की जायेगी। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.