- Advertisement -

सुलतानपुर-भदैयाँ मण्डल अध्यक्ष व पूर्व मंत्री के सहयोगी के साथ किया नमो राशन किट का वितरण

0 327

सुल्तानपुर

जिले की सांसद और मां मेनका गांधी की ओर से नमो राशन किट का वितरण

- Advertisement -

भदैयाँ ब्लॉक के कई गांव में किया गया वितरण

- Advertisement -

सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने भदैयाँ मण्डल अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी और पूर्व मंत्री के सहयोगी राजेश पांडेय के साथ किया नमो राशन किट का किया वितरण

जिले की सांसद एवं पूर्व मंत्री मेनका गांधी की ओर से जिले में राशन किट का वितरण अनवरत जारी है। आज इसी कड़ी में भदैयाँ ब्लॉक क्षेत्र के 9 पॉइंट पर आज राशन किट का वितरण किया गया। इस दौरान खास बात ये रही कि जो वास्तव में गरीब और जरूरतमंद हैं उन्ही को चिन्हित करके राशन किट उपलब्ध कराया गया।

मां मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार द्वारा भाजपा भदैयाँ मण्डल अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी और भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद पांडेय के सहयोगी राजेश पांडेय के साथ इस्लामगंज, पखरौली,बरुई,सलाहपुर,भदैयाँ,अभिया कला, पूरे बाघराय, मुरारपुर अग्रेसर, हरीपुर बनवां गांव स्थित पॉइंट पर नमो राशन किट का वितरण किया गया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि ने लोगों को आश्वस्त किया कि माँ मेनका आप सबके साथ हैं। लॉकडाउन खत्म होते ही वे आप बीच होंगी। इस दौरान जो भी वाजिब समस्याएं होंगी उसका निराकरण करने के लिये उन्होंने आश्वस्त किया। इस दौरान रंजीत कुमार, राजेश पांडेय और राजेश चतुर्वेदी ने सभी से अपील की कि इस कोरोना वायरस से बचाव के लिये आप लोग सामाजिक दूरी बनाकर रखें, बहुत जरूरी हो तभी घर से मास्क लगाकर निकलें। अगर स्वास्थ्य संबंधी कोई भी दिक्कत हो तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल में डॉक्टर को तुरंत दिखाएं

Leave A Reply

Your email address will not be published.