- Advertisement -

सुलतानपुर-एक और व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव।

0 505

सुलतानपुर-एक और व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव। बीते 5 मई को अहमदाबाद से निजी वाहन से आया था युवक। सुल्तानपुर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या हुई 10। दस में से 2 लोग लोगों को स्वस्थ होने पर किया गया डिस्चार्ज,1 लखनऊ में चल रहा है इलाज,जिलाधिकारी सी इंदुमंती से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी सूचना।

- Advertisement -

    सुलतानपुर 14 मई/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा अवगत कराया गया है कि वारिस रजा अंसारी पुत्र सलीम जावेद अंसारी, उम्र लगभग 17 वर्ष, निवासी ग्राम इब्राहिमपुर, विकास खण्ड बल्दीराय जनपद सुलतानपुर जो 05 मई, 2020 को अहमदाबाद से निजी वाहन से चलकर 06 मई, 2020 को सुलतानपुर पहुंचे थे और जिनकों कन्या पाठशाला वल्लीपुर सुलतानपुर में क्वारंटाइन किया गया था और 12 मई को इनका नेजल व स्वाब का सैम्पल जाॅच हेतु सी0एस0आई0आर0-आई0आई0टी0आर0 लखनऊ को भेजा गया था, जाॅच रिपोर्ट 14 मई को वारिस रजा अंसारी  कोविड-19 पाॅजीटिव पाये गये। वारिस रजा अंसारी का इलाज एल-1 हास्पिटल कुड़वार में रखकर किया जा रहा है। ज्ञातब्य है कि वारिस रजा अंसारी पूर्व में कोविड-19 पाॅजीटिव पाये गये मो0 इरशाद के सह यात्री थे।

उन्होंने बताया है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण जनपद में क्वारंटाइन किये जाने के पश्चात व्यक्तियों का नेजल एवं स्वाब का सैम्पल लेकर सी0एस0आई0आर0-आई0आई0टी0आर0 लखनऊ को प्रेषित किया जाता है और अब तक प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कुल 10 व्यक्ति कोविड-19 पाॅजीटिव पाये गये हैं, जिसमें से 01 व्यक्ति एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ रेफर किया गया है और 02 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव पाये जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा 07 व्यक्तियों का इलाज एल-1 हास्पिटल कुड़वार में चल रहा है।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.