- Advertisement -

सुलतानपुर-कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहे मजलूमों के लिए आगे आया मजरूह का परिवार

0 318

सुल्तानपुर फ्लैश-बॉलीवुड की दुनिया हो या शायरों की महफिल हो ,देश-दुनिया में जनपद के रहने वाले मजरूह सुल्तानपुरी ने दुनिया में सुल्तानपुर का नाम अपने गीतों और शायरों से मशहूर किया है, आज इस कोरोना महामारी में जहां संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है जिसको देखते हुए तमाम समाजसेवी संगठनों राजनीतिक दलों के नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गरीब मजलूम असहाय व आमजन को राहत सामग्री से लेकर सुरक्षा किट मुहैया कराई जा रही है।वही मजरूह सुल्तानपुरी के पौत्र मन्जर खान वह जिगर खान इस महामारी से लोगो के बचाव के लिए आगे आये है । जनपद के कुड़वार ब्लाक के अंतर्गत गजेहड़ी गांव के रहने वाले मजरूह सुल्तानपुरी भले ही इस दुनिया में ना हो लेकिन उनके द्वारा गाए गीत व शायरी आज भी लोगों के दिलों में मजरूह सुल्तानपुरी की याद ताजा करती है ,जैसे हर पर्व के पल पर मजरूह सुल्तानपुरी की गीत उनकी यादों को ताजा कर देती है वैसे इस संकट की घड़ी मे पुलिस कप्तान शिव हरि मीणा को 25 पी पी ई किट सौप कर समाजसेवी मन्जरखान व जिगर खान ने अपने बाबा मजरूह सुल्तानपुरी की यादों को ताजा कर दिया । कोरोना महामारी से बचाव के लिये जहाँ तमाम समाजसेवी संगठन व राजनीतिक दल आम जन के सेवा भाव मे जुटे हुए है , वही कोरोना योद्धा के रूप में लड़ रहे पुलिस कर्मियों के बचाव के लिये मजरूह सुल्तानपुरी के पौत्र समाजसेवी मन्जर खान व जिगर खान ने 25 पी पी ई किट सौपे इस मौके पर मौजूद रहे पत्रकार दिनेश श्रीवास्तव व भाजपा नेता पूर्व मंत्री विनोद सिंह के सहयोगी राजेश पाण्डेय ने मन्जर खान व जिगर खान की सरहाना की और कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सभी को जाति पाति भेद भाव भूलकर सभी को एक जुट होकर साथ देना चाहिये । इसी क्रम में भाजपा नेता पूर्व मंत्री विनोद सिंह के सहयोगी राजेश पाण्डेय ने कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिये , पुलिस कप्तान शिव हरि मीणा को 25 फेस सील्ड सौपे । बहरहाल , पूर्व मंत्री विनोद सिंह द्वारा इसके पहले भी पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिये मास्क सेनेटाइजर व ग्लब्स विरतण किये जा चुके है ।लेकिन लगातार आज फिर कोरोना योद्धाओं की मदद के लिए फेस सील्ड भी उपलब्ध करवाया गया,पुलिस कप्तान शिवहरि मीणा भी रोजाना लॉक डाउन के सर्वे जिले लगभग सभी बार्डर पर पहुँच उसका जायजा लेते है और साथ लॉक डाउन में तैनात पुलिस कर्मियो को उनके कर्तव्यों के निर्वाह के लिए रोजाना नई ऊर्जा देने का काम भी करते है,अपने कमांडर को जब अन्य पुलिस कर्मी इस तरह अपनो कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए देखते है तो उनको भी एक नई सिख व ऊर्जा मिलती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.