- Advertisement -

सुलतानपुर-गोसाईगंज पुलिस ने प्रतिबन्धित मांस कारोबारी को उपकरण सहित किया गिरफ्तार,

0 278

4 प्रतिबन्धित मांस कारोबारी मांस काटने के उपकरण सहित हुए गिरफ्तार,पुलिस जेल भेजने की कर रही है तैयारी

- Advertisement -

सुल्तानपुर फ्लैश-अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता,गौ वध अधिनियम के वांछित 4 अभियुक्त हुए गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के आदेश पर क्षेत्र में गश्त पर निकले थानाध्यक्ष गोसाईगंज हरिराम यादव के हाथ लगी सफलता,गौ वध करते 4 को गिरफ्तार करने में पाई सफलता मो०नसीम पुत्र मो मतीन निवासी तियरी,मो इमरान पुत्र इरफान निवासी नेवाजी सरैया,मो अफसर ,मो सरवर पुत्र स्व नूर आलम निवासी तियरी थाना गोसाईगंज को गिरफ्तार करने में पाई सफलता,मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए थानाध्यक्ष ने घेराबन्दी कर तियरी के मछरौली गांव से गिरफ्तार करने में पाई सफलता,गिरफ्तार सभी अभियुक्तो पर पूर्व में भी गौ वध अधियम तहत थाने में मुकदमा है दर्ज ,गिरफ्तारी के बाद जब थानाध्यक्ष हरिराम यादव ने की चारो अभियुक्तो से की पूछतांछ तो लगभग सप्ताह भर पूर्व वैदहा गांव के नहर में मिले गौ के कटे शीश की घटना को कारित करने की बात को गिरफ्तार चारो अभियुक्तो ने कबूला,गौ वध कर कटे शीश को नहर में फेंके जाने की बात को कबूला,आज की गिरफ्तारी में गौ वध करते हुए पकड़े गए अभियुक्तो से एक चापड़, एक चाकू,दो पैकेट नशीला पाउडर,दो पैकेट नशीला पदार्थ लगा हुआ बिस्किट,लगभग 55 किलो गौमांस,व 2 मोटरसाइकिल पुलिस ने किया है बरामद,थानाध्यक्ष की सक्रियता से हुई गिरफ्तारी,थाने की कमान संभालने के बाद लगातार अपराधियो पर लगाम की लगाने राह में चल रहे थानाध्यक्ष गोसाईगंज, अपराधियो की धरपकड़ के लिए निरन्तर चल रही है छापेमारी, आज की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष हरिराम यादव,उप निरीक्षक सैय्यद नसीरुद्दीन,कांस्टेबल सचिन ढाका,अमरजीत यादव,योगेन्द्र सिंह,प्रमोद कुमार थाना गोसाईगंज की रही अहम भूमिका।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.