- Advertisement -

सुलतानपुर-जनपद में कोरोना महामारी में पुलिस ने कितनों पर की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट

0 299

प्रेस नोट
दिनांक 23.05.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना लम्भुआ
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के पर्यवेक्षण में थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना मिली कि एक व्यक्ति फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर गाडी ले जा रहा है इस सूचना पर उ0नि0 सुभाष चन्द्र दूबे द्वारा मय फोर्स के साथ चौकिया रोड रेलवे क्रासिंग के पार घाटमपुर दक्षिणी मोड़ के पास बहद ग्राम घाटमपुर दक्षिणी के पास से अभियुक्त अवधेश दूबे पुत्र राजदेव दूबे निवासी ग्राम तेरये चौकिया थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया फर्जी नम्बर प्लेट की इनोवा केस्ट्रा गाड़ी नं0- UP 32 KD 4677 बरामद की गयी जिस सम्बंध में थाना हाजा पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना मे मु0अ0सं0 269/2020 धारा- 411/420/467/468/471 भा0द0वि0 विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – 1. अवधेश दूबे पुत्र राजदेव दूबे निवासी ग्राम तेरये चौकिया थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर
बरामदी –एक अदद इनोवा केस्ट्रा गाड़ी नं0- UP 32 KD 4677 व इन्जन न0 2GDA177355 चेचिस नं0 MBJJB8EM6015368520318 बरामद हुयी ।

- Advertisement -

थाना चांदा
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के नेतृत्व में अवैध शस्त्रो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना चांदा पुलिस द्वारा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ 02 अभियुक्त 1- करमराज सरोज पुत्र उदयराज सरोज निवासी सोभीपुर 2- राहुल सरोज उर्फ संदीप पुत्र राम प्रताप निवासी कोथराकलां थाना चांदा जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया अभियुक्तो के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 151/20 व 153/20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
बरामदगी- अभियुक्त कमलराज सरोज के पास से 01 अदद कारतूस 315 बोर
राहुल सरोज के पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस

थाना-अखण्डनगर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एंवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-अखण्डनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 138/20 धारा-342/363/376/323/504 भा0द0वि0 ¾ पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त हर्षित तिवारी उर्फ अमन तिवारी पुत्र अखिलेश निवासी-उनुरका,थाना-अखण्डनगर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

थाना-मोतिगरपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एंवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-मोतिगरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 148/20 धारा-307/506/188/269 भा0द0वि0 03 माहमारी अधिनियम में वांछित अभियुक्त 01.राजकुमार 02.प्रदीप पुत्रगण मेहीलाल निवासीगण-काछा भिठौरा,थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

- Advertisement -

थाना-कूरेभार

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एंवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 141/20 धारा-353/504/506/336/332/188/269/34 भा0द0वि0 07 CLA ACT में वांछित अभियुक्त 01.धर्मेश कुमार पुत्र विजय प्रकाश मिश्र निवासी-टीकर,थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर 02.रामसूरत यादव पुत्र बनारसी यादव निवासी-सरैया वीरान,थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 03,थाना-धम्मौर से 05,थाना-हलियापुर से 02,थाना-कूरेभार से 06,थाना-जयसिंहपुर से 04,थाना-कादीपुर से 06,थाना-अखण्डनगर से 09,थाना-करौदीकला से 02,थाना-बल्दीराय से 15,थाना-मोतिगरपुर से 03 कुल 55 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

दिनांक-23.05.2020 को जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा नोबल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान थाना-कोतावाली देहात अन्तर्गत पालमपुर ग्राम में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया। महोदय द्वारा ग्रामीण व्यक्तियों से पूछताछ का हाल जाना। लाउडहेलर के माध्यम से सभी ग्राम वासियों से भी अपील की गयी कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले मास्क लगाना अनिवार्य है। मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जाये। कही पर भी भीड़ न लगाये। लोगो से सोशल डिस्टेन्स बना कर रखे। अपने घर पर ही रहकर विशेषकर छोटे बच्चों किशोर एवं वरिष्ठ नागरिक गण व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें। बार-बार अपने हाथों को साबुन से धुलते रहे ।

दिनांक-23.05.2020 को जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा गणपत सहाय कालेज में स्थित क्वारेन्टाइन सेन्टर व किचन का औचक निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा वहाँ रह रहे व्यक्तियों से पूछताछ कर उनका हाल जाना। किचन में मौजूद समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मास्क,गल्व्स, आदि का उपयोग करते हुये पाये गये। इसके अलावा सब्जियों व अन्य सामाग्री को भी चेक किया गया । खाने की गुणवत्ता भी उत्तम किस्म की पाई गयी। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.