- Advertisement -

सुलतानपुर-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीयन से छूटे हुए किसानों के लिए कैम्प का होने वाला है आयोजन,

0 468

प्रेस विज्ञप्ति

- Advertisement -

        सुलतानपुर 13 मई/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सम्बन्धित समस्त पहलुओं पर प्रशासनिक एवं कृषि विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार शाही को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीयन से छूटे हुए किसानों को चिन्हित करें तथा कैम्प लगाकर पंजीयन करायें। एक भी पात्र व्यक्ति न छूटने पाये। अनियमित एवं असंगति   डाटा उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा 03 दिन के अन्दर सत्यापित कराया जाय, जिसकी समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी प्रतिदिन करेंगे। 
       प्रगतिशील किसान संजयपाल सिंह ने अवगत कराया कि जो सब्जियाँ मण्डी में नहीं बिक पाती हैं वह खराब हो जाती है। अतः  संग्रह केन्द्र बनवाया जाय। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी 14 सरकारी एवं 506 प्राइवेट बीज भण्डार खोले जाने की अनुमति दी गयी है अतः सभी बीज भण्डार खोले जाय तथा बीजों की गुणवत्ता की जाॅच करायी जाये। वी कल्चर एवं सिल्वी कल्चर को बढ़ावा दिया जाय। समन्वित कृषि को व्यवहारिक अमल में लाया जाय। प्रत्येक विकास खण्ड में कम से कम 01 समन्वित कृषि व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। चिन्हित किसानों को पी0पी0टी0 के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाय। दलहन/तिलहन में प्रयुक्त खाद पानी एवं उसमें उपलब्ध आवश्यक तत्वों का चार्ट बनाया जाय। कृषि विज्ञान केन्द्र इस हेतु पम्पलेट बनवाएं। डेयरी उद्योग के बारे में निर्देशित किया कि प्रत्येक तहसील में एक डेयरी सेन्टर खोला जाय। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त पालतू पशुओं की टैगिंग करायी जाय। लगभग 06 लाख पालतू पशुओं के सापेक्ष मात्र 50,000 की टैगिंग पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। मशरूम की खेती को बढ़ावा दिया जाय। गन्ना किसानों  का अवशेष भुगतान शीघ्र कराया जाय। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार शाही, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, एल0डी0एम0, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.