- Advertisement -

सुलतानपुर-लाक डाउन के तीसरे चरण में भी अनवरत भाजपा नेता संदीप मिश्र का जरूरतमंदों के लिए बढे हैं हाथ

0 90

सुलतानपुर

लाक डाउन फेज तीन में भी भाजपा नेता संदीप मिश्र का कोरोना महामारी से बचाव के लिए अनवरत प्रयास है जारी

- Advertisement -

लाक डाउन के 43वे दिन ग्रामीण क्षेत्र में 1000 मास्क एवं 200 पीस साबुन का किया वितरण

- Advertisement -

कोरोंना महामारी से बचाव के लिए जनपद सुलतानपुर के ब्लाक कूरेभार के महिलो आशापुर ग्राम सभा में पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता संदीप मिश्र के द्वारा ग्राम वासियो को घर- घर जाकर मास्क एवं साबुन वितरण किया गया । जिसमें ग्राम वासियो को 1000 मास्क एवं 200 पीस साबुन प्रदान किया ।
उनके द्वारा सार्वजनिक स्थल पर लगे हैण्डपम्पो एवं दुकानो पर भी साबुन की ब्यवस्था लगातार की जा रही है।

भाजपा नेता संदीप मिश्र ने बताया की उनके
द्वारा क्षेत्र में अभी तक लगभग 19000 मास्क एवं 7000 डिटोल साबुन का वितरण किया जा चुका है, उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक मास्क पहुँचने में परेशानी होती है, इसीलिए वह लाकड़ाउन के प्रथम फेज से ही लोगों के बीच मास्क एवं अन्य ज़रूरी सामान प्रदान कर रहे है इस दौरान लोगों से घर के बाहर निकलने पर मास्क लगाने एवं वापस आने पर साबुन से हाथ थुलने की अपील की जा रही है ।

इस मौक़े पर भाजपा के बूथ अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्र, अतुल अग्रहरी तेज बहादुर तिवारी, बूथ प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा, राम लखन पाल समेत कई लोग मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.