- Advertisement -

सुलतानपुर-लॉक डाउन के तीसरे फेज़ में 108 गमछा गांवों में जाकर लोगों को किया गया वितरित

0 198

सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी ने लाॅकडाउन के 43 वें दिन भी राशन किट, फेस मास्क, सैनिटाइजर , डिटाल साबुन एवं गमछा बाटने का सिलसिला अनवरत जारी रखा है। आज भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदार कार्यकर्ताओं के माध्यम से कुल 279 नमों राशन किट , 5000 फेस मास्क, 300 सैनेटाइजर, 700 साबुन, 100 ग्लब्स एवं 108 गमछा गांवों में जाकर लोगों को वितरित किया।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए जानकारी दी कि आज सांसद मेनका संजय गांधी के सौजन्य से तैयार किया गया नमों राशन किट सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार के निर्देश पर भाजपा नेता उत्तम सिंह ने 114 नमों राशन किट धनपतगंज क्षेत्र के पीरो सरैया, मायंग, नौगवांतीर, सहित एक दर्जन गांवों में गरीबों, निराश्रितों व असहाय परिवारों को वितरित किया। वही भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा के कहने पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने 20 नमों राशन किट वनवासी कल्याण आश्रम के पदाधिकारी राजेश द्विवेदी आदि को गरीबों को बांटने के लिए दिया।

- Advertisement -

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि आज लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी के सौजन्य से लाॅकडाउन के 43 वें दिन समाजसेवी चिंतामणि द्विवेदी , राजमणिसिंह ,अखिलेश प्रताप सिंह ,संतोष मिश्रा एवं देवी प्रसाद पांडे द्वारा ग्रामसभा सिंघौली में 108 राशन किट वितरित की गई। वही विधायक जी के निर्देश पर संजीव पांडे, संतोष मिश्रा एवं श्यामलाल अग्रहरी के द्वारा छतौना कला एवं परिजन पट्टी में 108 गमछा वितरित किया गया। इसी क्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में 20 गरीब परिवारों को राशन किट वितरित की गयी। जिला पंचायत सदस्य श्याम बहादुर पांडे ने 17 राशन किट ढखवा व कटावां गांव में गरीबों को वितरित किया।

- Advertisement -

भाजपा नेता व पूर्व मंत्री विनोद सिंह के सौजन्य से सहयोगी राजेश पांडेय द्वारा लाॅकडाउन के 43 वें दिन जयसिंहपुर व सुलतानपुर में 3500 मास्क, 300 सैनेटाइजर, 500 साबुन व 100 ग्लब्स आम लोगों
तक पहुँचाने के लिये भाजपा पदाधिकारियों व क्षेत्र के संभ्रांतजनों को दिया। पूर्व मंत्री विनोद सिंह के सहयोगी राजेश पांडेय ने दोस्तपुर प्रमुख प्रतिनिधि प्रात्येश सिंह बंटी के साथ गोसैसिंहपुर के पूर्व प्रधान नरेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक परिक्रमा सिंह व जयसिंहपुर मण्डल महामंत्री रत्नेश तिवारी , भाजपा नेता रामचन्द्र दूबे, डाक्टर अमरनाथ सोनी एवं नगर में विजय सिंह रघुवंशी, सचिन चोपड़ा , संजय सोमवंशी आदि को मास्क, सैनिटाइजर,गलब्स व डिटाल साबुन लोगों को बाटने के लिए दिया।

वही भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य बबिता तिवारी ने लगातार अपने हाथो से बनाये गये मास्क वितरण का क्रम आज भी जारी रखा। श्रीमती तिवारी ने आज 500 मास्क व फलों का वितरण वलीपुर एवं पाराबाजार में घर घर जाकर लोगों को वितरित किया। इस दौरान बबिता तिवारी ने लोगों से दो गज की दूरी बनाने, घरों में रहने के लिए जागरूक भी किया।

कोरोंना महामारी से बचाव के लिए कूरेभार ब्लाक के महिलो आशापुर ग्राम सभा में पूर्व सांसद प्रतिनिधि संदीप मिश्र द्वारा ग्राम वासियो को घर- घर मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया ।संदीप मिश्रा ने ग्राम वासियो को 1000 मास्क एवं 200 पीस साबुन प्रदान किया. इस मौक़े पर भाजपा के बूथ अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्र, अतुल अग्रहरी, तेज बहादुर तिवारी, बूथ प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा, राम लखन पाल समेत कई लोग मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.