- Advertisement -

सुलतानपुर-सांसद मेनका गांधी के सौजन्य से पांचों विधानसभा के सभी मण्डलों में जरूरतमंदो को नमों राशन किट कराई गई उपलब्ध

0 192

सुलतानपुर। सांसद मेनका संजय गांधी के सौजन्य से लाॅकडाउन के 41 वें दिन व तीसरे फेज के पहले दिन गरीबों व जरूरतमंदो के मदद की मुहिम जारी है। सांसद मेनका संजय गांधी के द्वारा संसदीय क्षेत्र के पांचों विधानसभा के सभी मण्डलों में जरूरतमंदो को नमों राशन किट उपलब्ध करायी जा रही है।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने लाॅकडाउन के 41 वें दिन धनपतगंज ब्लाक क्षेत्र में मण्डल अध्यक्ष संदीप तिवारी के संयोजन में 11 सेक्टरों के 65 बूथों पर पूर्व चिन्हित 266 गरीब व असहाय परिवारों को नमों राशन किट वितरित की गयी। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने मझौवा, अतरसुमा, जज्जौर, चन्दरपुर, पटना, टीकर, धर्मदासपुर, मझवारा, सरैयाभरथी सहित लगभग 35 गांवों में नमों राशन किट वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राहत सामग्री बाटी।

- Advertisement -

सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने लोगों को बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी के निर्देश पर पूरे जिले में गरीबों व जरूरतमंदो तक नमों राशन किट का वितरण किया जा रहा है।इस दौरान उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने , मास्क पहनने व घरों में सुरक्षित रहने के लिए लोगों को जागरूक किया।

राहत सामग्री वितरण के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामभवन मिश्रा, जिला संयोजक प्रवीन कुमार अग्रवाल,धनपतगंज के मंडल प्रभारी संदीप तिवारी सहित दर्जनों लोगों पदाधिकारी मौजूद

- Advertisement -

इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामभवन मिश्रा, राहत सामग्री वितरण के जिला संयोजक प्रवीन कुमार अग्रवाल,पूर्व मण्डल अध्यक्ष उमाकांत शुक्ला, भाजपा नेता बाबी सिंह, उत्तम सिंह, मण्डल महामंत्री सूर्य नारायन पांडे, विनोद चौहान, सेक्टर प्रमुख अर्जुन पांडे व आलोक पांडे, सचिन चोपड़ा, त्रिनेत्र पांडे आदि की उपस्थित में नमों राशन किट वितरित की गयी।

लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी के निर्देश पर चिंतामणि द्विवेदी, संजीव पांडे , प्रदीप दुबे द्वारा चौकिया, तेरये , पाण्डेपुर तथा रायपुर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 180 गमछा व 220 मास्क लोगों को वितरित किया।वही विधायक जी के निर्देश पर बृजेश मिश्रा एवं विनय मिश्रा द्वारा गुलालपुर एवं हरियासरपता में 500 मास्क वितरित किया गया। इस दौरान सभी को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया।

भाजपा नेता व पूर्व मंत्री विनोद सिंह के सौजन्य से आज उनके सहयोगी राजेश पांडेय द्वारा सुलतानपुर व लोहरामऊ क्षेत्र में 3500 मास्क, 350 सैनेटाइजर, 300 डिटाल साबुन व 100 ग्लब्स लोगों को वितरित किया । समाजसेवी राजेश पांडेय ने आज पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी, लोहरामऊ मण्डल अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजादार हुसैन सहित भाजपा पदाधिकारियों व संभ्रांतजनों को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन व ग्लब्स उपलब्ध कराया।

भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बबिता तिवारी एवं भाजपा नेता संदीप मिश्रा ने लाॅकडाउन के 41 वें दिन मास्क, राशन किट, डिटाल साबुन आदि का वितरण किया। जहां बबिता तिवारी ने कुड़वार ब्लाक के ग्रांट कुड़वार व बचनपुर में घर घर जाकर लोगों को 500 मास्क व राशन किट उपलब्ध करायी। वही संदीप मिश्रा ने कटका मण्डल अध्यक्ष सुभाष वर्मा, दानबहादुर तिवारी, रामलखन पाल एवं प्रभु मिश्रा के साथ कूरेभार ब्लाक के कटघरा, मुरलीमिश्र का पुरवा, पाल का पुरवा, चौथाई का पुरवा में घर घर जाकर लोगों को 800 मास्क व 250 पीस साबुन लोगों में वितरित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.