- Advertisement -

सुलतानपुर-सातवें दिन भी पयागीपुर चौराहे पर लगाये गये “पैदल यात्री सहायता शिविर”जरूरतमंदों को बांटा जा रहा है राहत किट

0 256

सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के निर्देश पर विभिन्न प्रांतों व सुदूर क्षेत्रों से आ रहे प्रवासी भाइयों के लिए सातवें दिन भी पयागीपुर चौराहे पर लगाये गये “पैदल यात्री सहायता शिविर” से लंच पैकेट, पानी , केला व पेठा आदि वितरित करने का क्रम जारी रखा है ।आज भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा एवं भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह की पत्नी समाजसेवी आशा सिंह ने प्रवासी भाइयों के लिए 2000 पैकेट भोजन, 40 दर्जन केला ,20 किलो पेठा व 2500 बोतल पानी आदि के वितरण का शुभारम्भ किया।

प्रवासी पैदल यात्री सहायता शिविर के जिला संयोजक प्रवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज जयपुर, सूरत, मुम्बई, गुड़गांव, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, जालंधर, पुणे, पानीपत से डीसीएम , परिवहन निगम एवं अन्य प्राइवेट वाहन से जाने वाले करीब 2000 प्रवासियों को पयागीपुर चौराहे , अमहट चौराहा एवं टेढ़ुअई आदि स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा लंच पैकेट , केला , पेठा व पानी की बोतल का वितरण किया गया।वही भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज “पैदल यात्री सहायता शिविर” से प्रात: 10 बजे से भाजपा नेता व पूर्व मंत्री विनोद सिंह के सौजन्य से 2000 प्रवासी भाइयों को लंच पैकेट , 40 दर्जन केला , 20 किलो पेठा व 2500 आधे लीटर पानी का वितरण किया गया।

- Advertisement -

- Advertisement -

प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि आज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आनन्द प्रकाश द्विवेदी, महामंत्री सुशील त्रिपाठी , निवर्तमान जिला महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा, समाजसेवी राजेश पांडेय, महिला मोर्चा अध्यक्ष बबिता तिवारी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अजादार हुसैन, संजय सिंह सोमवंशी , डॉ महिमा शंकर द्विवेदी ,भाजपा नेता इन्द्रदेव मिश्रा, डॉ अनुराग पांडे, सभासद अरूण सिंह, गांधी सिंह, रजनीश मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष आकाश जायसवाल, सतीश कुमार सिंह एवं मनोज कुमार श्रीवास्तव ,शिवमूर्ति पांडेय, सुनील मिश्रा, मोहम्मद डाबर , वीर बहादुर वर्मा , रवि शर्मा, गंगाराम पाल , उदयभान पांडे आदि ने सक्रिय योगदान देते हुए प्रवासी भाइयों को भोजन व जलपान कराया।

भाजपा द्वारा कादीपुर के पटेल चौक पर भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम चौहान के संयोजन में चलाये जा रहे प्रवासी पैदल यात्री सहायता शिविर से आज 750 पैकेट लाई, चना, बताशा , 500 पैकेट बिस्कुट , 400 पावरोटी मय टमाटर चटनी , 1000 पाउच पानी आधा लीटर प्रवासी भाइयों को उपलब्ध कराया गया। मंगलवार को लगभग 800 प्रवासी भाइयों को जो ट्रक, डीसीएम एवं परिवहन निगम की बसो से कल्लाकुरिची (तमिलनाडु) , सूरत, नवसारी (गुजरात), लातूर, चंद्रपुर (महाराष्ट्र) , करनाल (हरियाणा) होशियारपुर (पंजाब) आदि सुदूर क्षेत्रों से अपने गांव जा रहे है उनको जलपान कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.