- Advertisement -

फ़टाफ़ट ख़बरों में आप का स्वागत है, देख जनपद की 10 खबरे

0 177

https://youtu.be/HNuIc3VVHiM
फ़टाफ़ट ख़बरों में आप का स्वागत है, देख जनपद की 10 खबरे

[04/05, 15:54] K D News: [04/05, 15:34] K D News: फ़टाफ़ट ख़बरों में आप का स्वागत है आप देख रहे हैं के डी न्यूज़

- Advertisement -

News -//1

नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर ने लॉकडाउन के दौरान जनपद में मोटरसाइकिल रैली निकाल कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का लिया जायजा,पुलिस अधीक्षक ने स्वयं आने-जाने वाले व्यक्तियों से की कड़ाई से पूछताछ, बैंक/राशन की दुकान आदि जगहो पर लोगो को सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु दी हिदायत,

News–/2

सुलतानपुर-नासिक, मध्य प्रदेश समेत 4 राज्यों के लोगों को लेकर पहुँची सुल्तानपुर में बसें, शहर के टाइनी टाट्स,गनपत सहाय महाविद्यालय, गोपाल पब्लिक स्कूल समेत अन्य विद्यालयों में रोके गए नागरिक,स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर,मेडिकल अर्बन मोबाइल टीम ने श्रमिको की की स्क्रिनिग
News–3

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देश पर लॉकडाउन के दौरान जनपद के समस्त SHO/SO द्वारा अपने-अपने थाना-क्षेत्र में निकली मोटरसाइकिल रैली,किया लोगो को जागरुक,लाउडहेलर के माध्यम से सभी नगर वासियों से भी की अपील कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले मास्क लगाना अनिवार्य हैं ,मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले बाहर

News–4

सुल्तानपुर-कंटेन्मेंट जोन में खुली शराब की दुकान। शराब लेने के लिये लगी लाइन।।जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर खोली गई अंग्रेजी शराब की दुकान। दुकान खुलने और बिक्री की फ़ोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल,जिला आबकारी अधिकारी के आदेश पर बन्द कराई गई सभी दुकान,

News—5

नोबल कोरोना वायरस में हुए लॉकडाउन के दौरान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा जनपद की सीमाओं का किया गया निरीक्षण, हर आने जाने वाले व्यक्तियों से की गई कड़ाई से पूछताछ, सीमाओं पर तैनात पुलिस बल व मेडिकल टीम को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश और प्रत्येक आने जाने वाले व्यक्तियो की थर्मल स्क्रीनिंग व इनकी डिटेल भी की जाय नोट, बिना मास्क पहने व नियमों का उल्लंघन करने पर उसके विरुद्ध की जाय आवश्यक विधिक कार्यवाही

- Advertisement -

News–6

सोमवार को भी जारी रहा भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह का अभियान

करीब 3500 मास्क, 350 सेनेटाइजर, 300 साबुन और 100 ग्लब्स का किया गया वितरण

भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ,मण्डल अध्यक्ष,भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ,ग्राम प्रधान,पूर्व प्रधान,बीडीसी समेत दर्जनों लोगों को उपलब्ध कराया गया मास्क,सेनेटाइजर,साबुन और जरूरतमंदों को मास्क

लॉकडाउन के तीसरे फेज 17 मई तक चलेगा अभियान

सहयोगी राजेश पांडेय द्वारा गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों तक पहुंचाने की लगातार की जा रही अपील

News–7

अमेठी जनपद में गेहू क्रय केंद्र पर ख़रीद शुरू,अमेठी के राजापुर अमेरुआ पर किसानों का गेहू का समर्थन मूल्य 1925 रुपया प्रति कुंतल के नियम से की जा रही हैं किसानों से खरीद,11 किसानों से 438 कुंतल गेहू की अभी तक की गई खरीद,15 जून तक कि जाएगी खरीद।

[ News-8

सुलतानपुर जनपद में भाजपा के गेहूं क्रय केन्द्र के जिला मानिटरिंग प्रमुख रामभवन मिश्रा ने सोमवार को सदर विधानसभा क्षेत्र में आधे दर्जन से अधिक गेहूं क्रय केन्द्रों पर जाकर गेहूं खरीद का लिया जायजा,इस दौरान रामभवन मिश्रा किसानों से भी हुए रूबरू,दलाल के माध्यम से गेहूं की खरीदारी न हो इस पर करें मानिटरिंग प्रमुख ध्यान, गेहूं के पतले दानों की गेहूं क्रय केन्द्रों पर खरीदारी ना होने के सवाल पर आर. एफ. सी. के अधिकारी ने बताया कि किया गया है केन्द्र सरकार से पत्राचार अनुमोदन मिलते ही खरीद की जाएगी शुरू।
[: News -9

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर ने सोमवार को कोरोना वायरस के शुरू हुए तीसरे फेज को मद्देनजर रखते हुए जनता को जागरूक करने के लिये पैदल गस्त कर लाउडहेलर के माध्यम से सभी नगर वासियों से भी अपील की गयी कि लॉक डाउन में बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जाये। कही पर भी भीड़ न लगाये। लोगो से सोशल डिस्टेन्स बना कर रखे। अपने घर पर रहे सुरक्षित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.