- Advertisement -

फ़टाफ़ट ख़बरों में कहाँ अपील के बाद आई आँधी, किस जनपद में वन नेशन वन कार्ड की योजना हुई लागू,देखे पूरी खबर

0 252

https://youtu.be/31SCAQi4vok
फ़टाफ़ट ख़बरों में कहाँ अपील के बाद आई आँधी, किस जनपद में वन नेशन वन कार्ड की योजना हुई लागू,देखे पूरी खबर

फ़टाफ़ट ख़बरों में आप का स्वागत है आप देख रहे हैं के डी न्यूज़।

- Advertisement -

न्यूज़-1
सुलतानपुर जनपद की जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया है कि वन नेशन वन कार्ड योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय राशन पोर्टबिलिटी सुविधा की हुई शुरूआत, शासन द्वारा 01 मई से हुई योजना प्रारम्भ,इस योजना के अन्तर्गत कोई भी राशन कार्ड धारक नागरिक प्रदेश के बाहर किसी भी दुकान से राशन कार्ड संख्या बताकर खाद्यान्न कर प्राप्त सकता है , लाॅक डाउन के कारण अन्य प्रदेशों में अथवा प्रदेश के अन्य जनपदों में फसें, गरीब, दिहाड़ी मजूदर एवं प्रवासी मजदूरों को मिलेगा लाभ,जनपद में वन नेशन वन कार्ड योजना से दो महाराष्ट्र के मजदूरों को मिला लाभ

न्यूज़ -2

जनपद की जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने मंगलवार को समस्त जनपदवासियों से की अपील कि अचानक मौसम खराब होने के कारण तेज हवाएं बहने के साथ बिजली गिरने व बारिश होने का अंदेशा, सभी जनपदवासी अपने परिवार एवं बच्चों के साथ सुरक्षित स्थान पर रहें,इस अपील के कुछ घंटों बाद ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों में तेज रफ्तार से आंधी तूफान के साथ हुई जम कर बारिश,विधुत आपूर्ति हुई पूरी ध्वस्त।

- Advertisement -

News-3

कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से निपटने/पीड़ितों के सहायतार्थ कलेक्ट्रेट में आज मंगलवार को आई0एम0ए0 के वरिष्ठ सदस्य डाॅ0 एम0जे0 शर्मा द्वारा सीएम केयर फण्ड में रू0 50,000/- का चेक जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती को किया गया भेंट

न्यूज़ -4

     सुलतानपुर 05 मई/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कोविड-19 के सक्रमण के बचाव हेतु नगर पालिका के खैराबाद क्षेत्र में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को 10 पी0पी0ई0, 600 ग्लब्स, 300 मास्क एवं 300 हेडकवर किये वितरित, मजदूर संघ के नेता रामसुन्दर चैधरी ने खैराबाद में कार्यरत सफाई कर्मियों के लिये उपरोक्त सुरक्षा उपकरण कराया प्रदान,इसके साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुलतानपुर को निर्देशित किया गया कि सारे सफाई कर्मियों को आवश्यकतानुसार ग्लब्स, मास्क, हेडकवर आदि सुरक्षा उपकरण कराए उपलब्ध,जिससे किसी भी सफाई कर्मी को ना हो सके संक्रमण 

न्यूज़-5

       जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज मंगलवार को पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में बन रहे कम्युनिटी किचन सेन्टर का किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान ताजी हरी सब्जी व भण्डारण की व्यवस्था रही संतोष जनक,
     उन्होंने निर्देशित किया कि सब्जी को गरम पानी से धोकर ही बनायें। कर्मचारी स्वच्छ कपड़े पहनें तथा पैकिंग करने के पहले साबुन से हाथ अवश्य धोएं। इस कम्युनिटी किचन से 2500 भोजन पैकेट किये जा रहे हैं तैयार,
Leave A Reply

Your email address will not be published.