- Advertisement -

सुलतानपुर-अंधेरी से पहुंचा एक और कोरोना संक्रमित, जनपद में कोविड केस की संख्या पहुँची चार,देखे पूरी रिपोर्ट

0 389

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार में निर्मित L1 हॉस्पिटल विकासखंड कुड़वारमें शिफ्ट कर किया जा रहा है समुचित इलाज

ग्राम राजा उमरी तहसील लंभुआ के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील करने की की जा रही हैं कार्यवाही

- Advertisement -

- Advertisement -

जनपद सुलतानपुर में चौथा कोरोना गया पाया

6 मई /सुल्तानपुर /जिलाधिकारी सी इंदुमती ने अवगत कराया है कि बलबीर चौरसिया उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र श्री राममूर्ति चौरसिया निवासी ग्राम राजा उमरी विकासखंड व तहसील लंभुआ जनपद सुलतानपुर जो विगत चार-पांच माह से मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रह रहे थे दिनांक 28-4 -2020 को मुंबई से अपनी यात्रा प्रारंभ कर दिनांक 1 मई 2020 को अपने ग्राम राजा उमरी पहुंचे थे चौरसिया को दिनांक 2-5 -2020 को फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन सेंटर फरीदीपुर में क्वॉरेंटाइन किया गया दिनांक 3:05 2020 को इनका सैंपल लिया गया तथा आज दिनांक 6 मई 2020 को रात्रि में जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें बलबीर चौरसिया को एसजीपीजीआई लखनऊ की लैबरिपोर्ट के आधार पर कोविड – 19 पॉजिटिव पायागया परंतु कोविड 19 के कोई भी लक्षण नहीं है उक्त पाए गए कोविद 19 पॉजिटिव केस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार में निर्मित L1 हॉस्पिटल विकासखंड कुड़वारमें शिफ्ट कर समुचित इलाज किया जा रहा है इस प्रकार जनपद सुलतानपुर में चौथा को रोना पाया गया ग्राम राजा उमरी तहसील लंभुआ के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील करने की कार्यवाही की जा रही है समस्त जनपद वासियों से अपील की जाती है कि कोरोना वायरस 19 के बचाव के जो भी उपाय बताए गए हैं उन्हें अपनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें ताकि हम सब जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें सतर्क रहें अपने घर में रहें सुरक्षित रहें

Leave A Reply

Your email address will not be published.