- Advertisement -

सुलतानपुर-अन्य राज्यों से आने जाने के लिए खुली साईट पर करें आवेदन,देखे पूरी रिपोर्ट

0 231

प्रेस विज्ञप्ति
सुलतानपुर 05 मई/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि उ0प्र0 शासन गृह गोपन अनुभाग-3 लखनऊ के आदेश 04 मई, 2020 द्वारा देश में लाॅकडाउन प्रभावी होने के कारण उत्तर प्रदेश राज्य के अन्य प्रदेशों में अवरूद्ध विभिन्न कामगारों, मजदूर, व्यवसायी, अध्ययनरत छात्र-छात्राएं तीर्थ यात्रियों पर्यटक आदि तथा इसी तरह के अन्य प्रदेशों के व्यक्ति, जो उत्तर प्रदेश राज्य में अवरूद्ध है और उनके द्वारा अपने मूल राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में वापस जाने की इच्छा व्यक्त की गयी है, के सम्बन्ध में पास जारी करने के लिये जनसुनवाई पोर्टल jansunwai.up.nic.in पर उत्तर प्रदेश से भारत में किसी अन्य स्थान पर जाने एवं आने के इच्छुक सभी आवेदन कर सकेंगे। यह सुविधा android app पर भी उपलब्ध होगी। जो भी व्यक्ति (जो व्यक्तिगत रूप से याह दूसरों की मद्द से) बाहर जाने के इच्छुक हैं, जनसुनवाई पोर्टल jansunwai.up.nic.in अथवा android app पर ‘‘उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने हेतु‘‘ और ‘‘ अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आने हेतु‘‘ लिंक्स के माध्यम से स्पष्ट रूप से अपना नाम, पहचान प्रकार/आधार संख्या, पहचान चिन्ह, सम्पर्क नम्बर, समूह के व्यक्त्यिों के नाम, अन्य प्रदेश में मूल पते की तहसील व जनपद का नाम, गंतव्य राज्य आदि का विवरण भर कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यदि यात्रा प्राइवेट बस से की जाती है, तो बस में यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के मानदंडो का पालन करना होगा तथा एक बस में 50 प्रतिशत से ज्यादा यात्री नहीं भेजे जायेंगे।
उन्होंने बताया कि अवरूद्ध छात्रों, व्यापारियों, तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों आदि को आवश्यक पास प्राप्त करने के बाद अपने स्वयं के वाहनों के साथ यात्रा की अनुमति होगी, जबकि प्रवासी मजदूरों और कामगारों को, जिनके पास अपने वाहन नहीं है, उनको राज्यों के आपसी परामर्श/सहमति के बाद व्यस्थित और योजनाबद्ध तरीके से समूह में भेजे की व्यवस्था पृथक से 500 कि0मी0 से ज्यादा की दूरी होने पर ट्रेन के माध्यम से तथा इससे कम दूरी होने पर बस के माध्यम से की जायेगी। ——————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.