- Advertisement -

सुलतानपुर-कन्टेनमेण्ट जोन को नियमित सेनेटाइज करें, निगरानी समिति के सदस्यों को करें सक्रिय-जिलाधिकारी

0 153

प्रेस विज्ञप्ति

- Advertisement -

       सुलतानपुर 25 मई/ कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से रोकथाम/बचाव के दृष्टिगत लाॅकडाउन 04 का जायजा लेने आज सायं 06 बजे जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने संयुक्त रूप से बाधमण्डी चौराहा, शाहगंज पुलिस चौकी, बाटा गली, चौक घण्टाघर, ठठेरी बाजार, मेजरगंज चौराहा, रामलीला मैदान, पंचरास्ता चौराहा, कृष्णा नगर, खैराबाद होते हुए दरियापुर तिराहे का भ्रमण कर लाउड हेलर द्वारा नगरवासियों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करने व दो पहिया वाहन पर एक ही व्यक्ति को चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनपद में लाकडाउन के दृष्टिगत धारा-144 लागू है। एक स्थान पर 05 या 05 से अधिक व्यक्ति एकत्र न हों। अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। 
      इसके पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शहर के केन्टेनमेण्ट जोन लक्ष्मणपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुहल्लों में मकानों पर फ्लायर्स लगे हुए पाये गये। लोग मास्क का प्रयोग करते हुए एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए पाये गये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि कन्टेनमेण्ट जोन लक्ष्मणपुर को नियमित सेनेटाइज कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। मुहल्ला निगरानी समिति के सदस्यों को सक्रिय करते हुए कन्टेनमेण्ट जोन लक्ष्मणपुर में लाकडाउन का पालन पूर्णतया कराया जाय।  

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, सीओ सिटी सतीश चन्द्र शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.