- Advertisement -

सुलतानपुर-कोविड19 में जनपद की पुलिस ने क्या कार्यवाही, देखे रिपोर्ट

0 182

: थाना-कूरेभार

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध के रोकथाम व अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-कूरेभार पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त छीतू पुत्र बैताली निवासी-माधवपुर,थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर को मय 03 बोतल में करीब 04 लीटर नाजायज कच्ची देशी शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-114/20 धारा-60 EX ACT,188/269भा0द0वि0 व 03 महामारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
[आज दिनांक-05.05.2020 को जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा पण्डित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में स्थित कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण किया गया। किचन में मौजूद समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मास्क,गल्व्स, आदि का उपयोग करते हुये पाये गये। इसके अलावा सब्जियों व अन्य सामाग्री को भी चेक किया गया । खाने की गुणवत्ता भी उत्तम किस्म की पाई गयी। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

- Advertisement -


[प्रेस नोट
दिनांक 05.05.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना- हलियापुर

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में द्वारा चलाए जा रहे अपराध के रोकथाम व अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना- हलियापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-62/20 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट तथा 307/353/186/120बी/34/188/269 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 01. मनोज कुमार सिंह पुत्र शीतला प्रसाद सिंह 2- अनिल कुमार सिंह पुत्र शीतला प्रसाद निवासी ग्राम पीठला थाना कुमारगंज जनपद फैजाबाद को एक अदद तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाना- को0नगर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में द्वारा चलाए जा रहे अपराध के रोकथाम व अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना- को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 383/2020 धारा-498A/323/304B व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त फूलचंद गौड़ पुत्र रामजी निवासी गोंडवा, थाना- कोतवाली नगर ,जनपद – सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुल्तानपुर भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 01, थाना कुडवार से 06, थाना बल्दीराय से 04, थाना चांदा से 04, थाना अखण्डनगर से 03, थाना दोस्तपुर से 01,थाना गोसाईगंज से 01, थाना कूरेभार से 01, थाना जयसिहपुर से 02, थाना को0देहात से 03, थाना धम्मौर से 02 कुल 28 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.