- Advertisement -

सुलतानपुर-विभिन्न प्रांतों व सुदूर क्षेत्रों से आ रहे प्रवासी भाइयों के लिए दसवें दिन भी पयागीपुर चौराहे पर चल रहा है “पैदल यात्री सहायता शिविर”

0 219

सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान एवं निर्देश पर विभिन्न प्रांतों व सुदूर क्षेत्रों से आ रहे प्रवासी भाइयों के लिए दसवें दिन भी पयागीपुर चौराहे पर “पैदल यात्री सहायता शिविर” के माध्यम से लंच पैकेट, पानी आदि वितरित करने का क्रम अनवरत जारी है ।आज भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा ने अपने घरों को लौट रहे प्रवासी भाइयों के लिए लंच पैकेट वितरण का शुभारम्भ किया।आज लंच पैकेट का वितरण नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल एवं उनकी नगर टीम के सौजन्य से 700 प्रवासी भाइयों को किया गया।वही 500 प्रवासी भाइयों के लिए जलपान की व्यवस्था भाजपा नेता मुरारी सिंह ने किया। जलपान में लाई, चना, बताशा, पेठा एवं पानी की व्यवस्था की गयी।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज नगर मण्डल अध्यक्ष आकाश जायसवाल एवं नगर टीम के सौजन्य से 700 लंच पैकेट का वितरण किया गया। इस दौरान प्रवासी सहायता शिविर के जिला संयोजक प्रवीन कुमार अग्रवाल, निवर्तमान जिला महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रीति प्रकाश, जिला मंत्री आशीष सिंह रानू, किसान मोर्चा अध्यक्ष काली सहाय पाठक, भाजपा नेता मुरारी सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष बबिता तिवारी,भाजपा नेता इन्द्रदेव मिश्रा,रूपेश शुक्ला, डॉ अनुराग पांडे, नगर उपाध्यक्ष व सभासद अरूण सिंह ,रचना अग्रवाल, राहुल भान मिश्रा, संतोंष दूबे,शिवमूर्ति पांडे, सुनील मिश्रा, धीरेन्द्र दूबे , बद्री पांडे आदि ने सक्रिय योगदान देते हुए प्रवासी भाइयों को भोजन व जलपान कराया।

- Advertisement -

- Advertisement -

भाजपा द्वारा कादीपुर के पटेल चौक पर भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम चौहान के संयोजन में चलाये जा रहे प्रवासी पैदल यात्री सहायता शिविर से आज 750 पैकेट लाई, चना, बताशा , 500 पैकेट बिस्कुट , 400 पावरोटी मय टमाटर चटनी , 1000 पाउच पानी आधा लीटर प्रवासी भाइयों को उपलब्ध कराया गया। मंगलवार को लगभग 800 प्रवासी भाइयों को जो ट्रक, डीसीएम एवं परिवहन निगम की बसो से कल्लाकुरिची (तमिलनाडु) , सूरत, नवसारी (गुजरात), लातूर, चंद्रपुर (महाराष्ट्र) , करनाल (हरियाणा) होशियारपुर (पंजाब) आदि सुदूर क्षेत्रों से अपने गांव जा रहे है उनको जलपान कराया गया।

भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री घनश्याम चौहान के संयोजन में पटेल चौक कादीपुर पर चलाए जा रहे प्रवासी पैदल यात्री सहायता शिविर के अंतर्गत अमेर अहमद पुत्र मुनीर अहमद के सहयोग से 500 पैकेट लाई ,चना ,बताशा, 500 पैकेट बिस्कुट, 1000 पैकेट आधा लीटर पानी पाउच का वितरण प्रवासी भाइयों को किया गया।आज आंध्र प्रदेश , पंजाब ,दिल्ली ,महाराष्ट्र और गुजरात से विभिन्न वाहनों के माध्यम से अपने घरों को लौट रहे 700 प्रवासी बंधुओं को जलपान कराया कगया। इस सहायता शिविर में राजित राम , उत्कर्ष मोदनवाल , अजय सिंह , विनोद सोनी , बृजेश सिंह चौहान, ललित कसौधन , विद्यार्थी परिषद के हिमांकर, अनुराग , राहुल गुप्ता , शिव यादव , जयप्रकाश गुप्ता, भुट्टी गौतम, बृजेश उपाध्याय आदि लोगों ने घरों को लौट रहे प्रवासी भाइयों को जलपान कराने में सहयोग दिया ।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम चौहान के संयोजन में “प्रवासी पैदल यात्री सहायता शिविर” पटेल चौक कादीपुर के माध्यम से प्रवासी बंधुओं को 750 पैकेट लाई ,चना ,बताशा , 650 पैकेट बिस्कुट, 1200 पैकेट आधा लीटर पानी पाउच का वितरण किया गया। इसमें महाराष्ट्र ,पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात से आए प्रवासी बंधु शामिल रहे। आज जलपान का वितरण नगर दुर्गेश सोनी के सहयोग से किया गया। इस दौरान डॉ अनूप कुमार ,राजित राम ,आनंद जयसवाल ,बृजेश सिंह चौहान ,उत्कर्ष ,विनोद सोनी ललित कसौधन , अजय सिंह , प्रकाश नारायण शुक्ला, राजेंद्र यादव , पंकज यादव, बृजेश उपाध्याय , राहुल गुप्ता , जयप्रकाश गुप्ता आदि प्रवासी भाइयों की सेवा में जुटे रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.