- Advertisement -

अमेठी-अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए महा रसोईं के जरिये कांग्रेस ने आज दूसरे दिन किया सेवा सत्याग्रह

0 67

यूपी/अमेठी-अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए महा रसोईं के जरिये कांग्रेस ने आज दूसरे दिन किया सेवा सत्याग्रह

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए पार्टी ने लल्लू महा रसोई के जरिये शुरू किया सेवा सत्याग्रह।बीते दिनांक 6मई से शुरू होने वाला सेवा सत्याग्रह लगभग 1100 लंच पैकेट ही कांग्रेस के सिपाहियों ने जरूरतमन्दों तक पंहुचा।लल्लू की महारसोई अमेठी जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय के आस पास व कस्बे से शुभारंभ अमेठी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने लंच पैकेट बनवाकर गांव के लोगों में भी बांटा गया।

अमेठी सांसदीय क्षेत्र के सभी 17 ब्लॉकों में लगभग 250पैकेट व 600 पैकेट जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ लोगों ने कुल 4500 लंच पैकेट (भोजन) तैयार कराकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गरीबों, मजदूरों व जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया।ज्ञात हो कि गत 20 मई को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को प्रदेश सरकार ने उस समय गिरफ्तार कर लिया था,जब वे गरीबों, मजदूरों,असहायों व जरूरतमंदों की सेवा कर रहे थे।गरीब,मजदूर व श्रमिक विरोधी प्रदेश सरकार को यह सेवा रास नहीं आयी,और अजय कुमार लल्लू को फर्जी मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इस घटना से कांग्रेस जन आक्रोशित हो उठे और लॉक डाउन की वजह से नियमों के तहत प्रदेश सरकार से अपने अध्यक्ष अजय लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन (सेवा सत्या ग्रह के माध्यम से फिर जरूरत मन्दों की मदद में अमेठी कांग्रेस जन 12जून तक प्रतिदिन कम से कम 4हजार से 5 हजार लोगों तक भोजन देकर सेवा सत्याग्रह महाभियान चलेगा।अमेठी संसदीय क्षेत्र के सभी सम्मानित पदाधिकारी व वरिष्ठ कांग्रेस जन,गांव,गली,चौक,चौराहे पर लोगो के मदद में कांग्रेस सिपाही के रूप में लगे हैं।

जिलाध्यक्ष सिंघल ने बताया कि हमारे सभी साथी बहुत ही जिम्मेदार री पूर्वक कांग्रेस की परंपरा का पालन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष लल्लू जी की रिहाई के लिये सेवा सत्याग्रह के रास्ते प्रदेश सरकार को मजबूर होकर हमारे नेता को रिहा करना ही पड़ेगा साथ ही अमेठी के सम्मानित कांग्रेस सिपाहियों से अपील की है कि कहीं से भी जानकारी या सूचना मिलने पर तुरंत भूखे व जरूरमंद को तत्काल भोजन पहुचायें।यह जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.